Uncategorized

गोल्डन टेंपल के बाद बेटी लियाना और दिविशा संग मां वैष्णो देवी पहुंची देबिना बनर्जी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें (Debina Bonnerjee visits Vaishno Devi Temple, Seeks blessings with daughters Liana And Divisha, Shares Adorable Pics)

टेलीविजन की सीता देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) फिलहाल लाइफ के हर मोमेंट को एंजॉय कर रही हैं. दो बेटियों लियाना (Liana Chaudhary) और दिविषा (Divisha Chaudhary) के जन्म के बाद वो हर पल मदरहुड का आनंद ले रही हैं, पैरेंटिंग के नए लेसन सीख रही हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही लियाना और दिविषा के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. लियाना और दिविषा इतनी क्यूट हैं कि अभी से सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं. इसके अलावा देबिना को जब भी फुर्सत मिलती है, वो दोनों के साथ ट्रिप पर निकल पड़ती हैं.

फिलहाल देबिना स्प्रिचुअल ट्रिप पर हैं. हाल ही में वो अपनी दोनों प्रिंसेस के साथ अमृतसर गोल्डन टेंपल पहुंची थीं, जहां उन्होंने दरबार साहिब के सामने मत्था टेककर शुकराना अदा किया था और अब वो दोनों बेटियों के साथ माता वैष्णो देवी के धाम (Debina Bonnerjee visits Vaishno Devi Temple) पहुंची हैं, जहां से उन्होंने बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

देबिना अपनी मां, फैमिली और दोनों बेटियों संग जम्मू कटरा पहुंची हैं, जहां से लगातार वो फोटोज़ और वीडियो शेयर कर फैंस को सारे अपडेट्स दे रही हैं. कटरा से अब वो मां वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन करने पहुंची हैं. इस मौके पर वो देबिना दोनों बेटियों संग ट्विनिंग करती नजर आईं. ब्लू रंग के सलवार कमीज और मल्टीकलर चुनरी दुपट्टा में मां बेटी बेहद खूबसूरत लग रही थीं और तीनों मां वैष्णो देवी की भक्ति में लीन दिखाई दीं.

अब वैष्णो देवी धाम से देबिना (Debina Bonnerjee shares pics from Vaishno Devi Temple) ने एक के बाद कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बेटियों संग इस स्पिरिचुअल जर्नी को एंजॉय करती और बेटियों संग रिलैक्स करती दिख रही हैं. तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि ये दर्शन के बाद की तस्वीरें हैं क्योंकि सभी ने माथे पर तिलक लगाया हुआ है. 

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देबिना बनर्जी ने कैप्शन में लिखा- ”वैष्णो देवी में दिव्य क्षण। जय माता दी! जय माता दी! माता के जयकारे ने ही हम सभी को आगे बढ़ने में मदद की है.पीएस: बेबीज के साथ ट्विनिंग… ये स्पेशली हमें प्यारे पापा, मेरे पति गुरमीत चौधरी ने गिफ्ट किए हैं.”

बता दें कि उनके पति व एक्टर गुरमीत चौधरी इस ट्रिप में उनके साथ नहीं हैं. फैंस अब देबिना की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और माता के जयकारे लगाकर हाजिरी लगा रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli