Entertainment

बेटी देवी के फर्स्ट बर्थडे का जश्न शुरू किया बिपाशा बसु ने, शेयर की प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की प्यारी झलकियां… नन्ही देवी भी क्यूट अंदाज़ में केक कट करने के लिए दिखीं उत्सुक (‘Devi’s First Cake…’ Bipasha Basu Shares A Glimpse Of Daughter Devi’s Pre-Birthday Celebration, See Pictures)

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी देवी होनेवाली है एक साल की और 12 नवम्बर को वो मनाएगी अपना पहला बर्थडे. इसी बीच बिप्स ने बेटी के बर्थडे का जश्न अभी से शुरू कर दिया है.

बिपाशा और करण ने देवी के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ क्यूट झलकियां शेयर की हैं. दोनों ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर देवी के वीडियो शेयर किए हैं जिसमें देवी का जंगल थीम वाला केक दिखाई दे रहा है.

केक पर देवी का नाम और वन लिखा हुआ है. उस पर पेड़ भी बने हुए हैं और कुछ एनिमेटेड बर्ड्स-एनिमल्स भी. बेबी देवी को जब केक के पास ले जाया गया तो उन्होंने अपने हाथों को ही केक को तोड़कर केक कट किया. मम्मी ने बेटी का फेस तो नहीं दिखाया लेकिन वो उनको पूरी तरह हेल्प और गाइड करती दिखीं ताकि देवी हाथों से ही केक कट करे.

बिपाशा ने वीडियो पर लिखा है- और प्यार की बरसात शुरू हो चुकी हैं हमारी नन्ही एंजेल देवी पर. प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन्स… थैंक यू. देवी का पहला केक स्मैश.

करण ने भी यही वीडियो शेयर किया है और साथ ही एक और वीडियो भी है जिसमें देवी टॉयज़ के साथ खेलने को उत्सुक दिख रही है… इसमें डेकोरेशन भी नज़र आ रहा है, जिसमें पिंक बलून और पिंक थीम नज़र आ रही है. करण ने लिखा है- और यह जारी रहेगा…

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli