पिछले काफ़ी दिनों से मीडिया में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की शादी को लेकर तरह-तरह की ख़बरें सुनने में आ रही हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि रणवीर और दीपिका इसी साल 18-20 नवंबर के बीच शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि लाखों फैंस इन दोनों की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन अब दोनों की इस लव स्टोरी में भी एक विलेन की एंट्री हो गई है और वो विलेन कोई और नहीं बल्कि दीपिका के एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ही हैं.
ख़बरों की मानें तो दीपिका अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की वजह से ही रणवीर सिंह से शादी करने से डर रही हैं. कहा जा रहा है कि रणबीर से ब्रेकअप के बाद दीपिका बुरी तरह से टूट गई थीं और अब उन्हें किसी के साथ कमिटमेंट करने से डर लगने लगा है. यही वजह है कि रणवीर से शादी करने से पहले वो काफ़ी सोच-विचार कर रही हैं.
बता दें कि दीपिका रणबीर से इस कदर प्यार करती थीं कि उनसे शादी करने के लिए वो अपने करियर तक को दांव पर लगाने के लिए तैयार थीं, लेकिन रणबीर की लाइफ में कैटरीना कैफ की एंट्री हो जाने से दोनों का यह रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया. खैर शादी और कमिटमेंट से डर लगने वाली इस ख़बर में कितनी सच्चाई है यह तो हम नहीं जानते, लेकिन यह सच है कि दीपिका और रणवीर सिंह के फैंस उन्हें जल्द ही शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: बताइए कौन सी जोड़ी है आपकी फेवरेट ?
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…