Categories: FILMEntertainment

दीपिका पादुकोण ने भारतीयों का सीना किया गर्व से चौड़ा, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है तारीफ (Deepika Padukone Made The Chest Of Indians Wide With Pride, Is Being Praised Fiercely On Social Media)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में जूरी मेंबर के रूप में शामिल हुई हैं. दीपिका के एयरपोर्ट लुक से लेकर ओपनिंग सेरेमनी तक में एक्ट्रेस के लुक ने हर किसी के दिल को जीतने का काम किया है. खासकर जब दीपिका का साड़ी लुक सामने आया तो हर भारतियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. हालांकि इसके बावजूद कुछ ऐसे लोग भी रहे हैं जो दीपिका को ट्रोल करने से पीछे नहीं रहे. लेकिन ज्यादातर ऐसे लोग ही हैं, जो सिर्फ और सिर्फ दीपिका की तारीफ करने में लगे हैं.

दीपिका पादुकोण के लिए फ्रांस में आयोजित 75वां कान्स फिल्म फेस्टिवल काफी ज्यादा खास रहा है. फेस्टिवल के अन्य जूरी मेंबर के साथ जब दीपिका की तस्वीर सामने आई तो उनके चाहने वाले खुशी से गद गद हो गए. तो वहीं ग्लोबल मंच के इतने बड़े इवेंट में भारत देश को रिप्रजेंट करना खुद दीपिका के लिए भी काफी गौरवान्वित करने वाला पल रहा है.

दीपिका पादुकोण ने जब मॉडर्न डिजाइन के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनकर एंट्री मारी तो देखने वालों की निगाहें उनपर थम गई. एक्ट्रेस ने सब्यसाची की डिजाइन की हुई सीक्वेन साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. उनके लुक्स को देखते हुए इतना तो कहा जा सकता है कि उन्होंने अपने हुस्न का जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

ये भी पढ़ें: अशोक कुमार से है कियारा आडवाणी का खास रिश्ता, क्या आपको पता है (Kiara Advani Has A Special Relationship With Ashok Kumar, Do You Know)

दीपिका ने अपने साड़ी लुक को सबसे जुदा बनाने के लिए इसे काफी ड्रामेटिक टच देने का काम किया. साड़ी के साथ उन्होंने हेंडबैग को फंकी हेयरबन के साथ हाईलाइट किया. न्यूड लिप्स, ड्रामेटिक आईलाइनर और खूबसूरत ईयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया.

ये भी पढ़ें: साउथ फिल्मों से डेब्यू कर चुके हैं बॉलीवुड के ये फेसम एक्टर्स, लिस्ट में अनिल कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय तक का नाम शामिल (These Famous Actors Of Bollywood Have Made Their Debut With South Films, From Anil Kapoor To Aishwarya Rai Are Included In The List)

अब बात करते हैं दीपिका के इस लुक को मिलने वाले रिस्पॉन्स के बारे में. वैसे तो ज्यादातर लोगों ने उनकी तारीफों के पुल बांधे, लेकिन बहुत सारे लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया. खासकर उनके हैवी ईयररिंग्स का लोग काफी मजाक बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: तो इस तरह से आलिया भट्ट रखती हैं अपनी खूबसूरती का ख्याल, आप भी अपना सकती हैं उनके टिप्स को (So This Is How Alia Bhatt Takes Care Of Her Beauty, You Can Also Follow Her Tips)

दरअसल दीपिका ने सब्यसाची जूलरी बंगाल रॉयल कलेक्शन के Chandelier ईयररिंग्स को पहन रखा है. ये ईयररिंग्स देखने में ही काफी हैवी लग रहा है, जिसकी वजह से लोग दीपिका को ट्रोल करने में लगे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “दीपिका के ईयररिंग्स मदद के लिए चिल्ला रहे हैं.” तो दूसरे ने लिखा, “लोग फैशन के लिए खुद को इतना क्यों टॉर्चर करते हैं.” तो वहीं किसी ने लिखा है, “मुझे दीपिका के कानों के लिए दुख हो रहा है.” इतना ही नहीं एक यूजर ने तो #justicefordeepikasearlobes भी ट्रेंड कराना शुरु कर दिया.

इन सबके अलावा कई यूजर्स ने दीपिका पादुकोण के आईलाइनर पर भी तंज कसने का काम किया है. एक ने लिखा, “मुझे दीपिका का मेकअप बिल्कुल पसंद नहीं आया” तो किसी ने दीपिका के लुक को काफी चीप बता दिया. वैसे आपका दीपिका के इस साड़ी लुक पर क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Khushbu Singh

Recent Posts

पौराणिक कथा- अर्जुन अपने बड़े भाई का वध कैसे करते?.. (Story- Arjun Apne Bade Bhai Ka Vadh Kaise Karte?..)

महाभारत का युद्ध पूरे ज़ोर पर था। कौरव सेनापति एक दूसरे से बढ़कर वीर और…

September 9, 2023

वाळवीचे दिग्दर्शक परेश मोकाशी यांचा नवीन सिनेमा ‘आत्मपॅम्फ्लेट’ (After Vaalvi Paresh Mokashi Aatmapamphlet Movie Teaser Out Now)

वाळवी नंतर परेश मोकाशी 'आत्मपॅम्फ्लेट' हा नवीन सिनेमा घेऊन आले आहेत. ७३ वा बर्लिन आंतरराष्ट्रीय…

September 9, 2023

नवाजच्या पत्नीला दुबई सरकारने हद्दपारीची बजावली नोटीस, घरभाडे न भरल्याचे केेले आरोप (Dubai government issues deportation notice to Nawaz’s wife Aaliya siddiqui, alleging non-payment of house rent)

बॉलिवूड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आणि त्याची पत्नी आलिया यांची नावे गेल्या अनेक दिवसांपासून चर्चेत आहेत.…

September 9, 2023

जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी में विलेन बने थे शाहरुख खान, इस वजह से हुई थी लड़ाई (When Shahrukh Khan become Villain in Salman Khan and Aishwarya Rai Love Story, Know the Reason of Fight)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने कभी एक-दूसरे को टूटकर चाहा, लेकिन…

September 9, 2023

बाई लग्न करते तेव्हाच सेटल होते असे लोकांना का वाटते? (Ekta Kapoor Tv Entertainment Celebrity Angry Question On Marriage)

भारतातील टेलिव्हिजन आणि चित्रपट मनोरंजन विश्वातील मोठी सेलिब्रेटी म्हणून जिचं वर्चस्व आहे, अशी एकता कपूर…

September 9, 2023
© Merisaheli