बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका सिंह-रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh) हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. दीपिका ने 6 सितंबर को बेटी दुआ (Dua) को जन्म दिया था और मां बनने के बाद उन्होंने एक्टिंग से तो ब्रेक लिया ही है, साथ ही मीडिया से भी दूरी बना रखी है और पूरा टाइम अपनी लाडली के साथ बिता रही हैं.
दीपिका सिंह-रणवीर सिंह की बिटिया अब तीन महीने की हो चुकी है. ऐसे में दीपिका अपनी बेटी के साथ हाल ही में बैंगलोर पहुंची थीं. जहां वो दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट (Deepika spotted at Diljit Dosanjh contert) में स्पॉट हुई थीं. मां बनने के बाद ये उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस थी और उन्हें इतने दिनों बाद देखना उनके फैंस के लिए विजुअल ट्रीट से कम नहीं था. और अब दीपिका पहली बार अपनी लाडली के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट (Deepika spotted at Kalina airport with daughter Dua) हुई हैं. दुआ की एक झलक देखकर उनके फैंस खुश हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि दीपिका अपनी बेटी के साथ मायके के ट्रिप पर गई थीं, जहां उन्होंने दिलजीत के इवेंट में हिस्सा लिया और कुछ दिन पैरेंट्स के साथ बिताकर अब मुंबई लौट आई हैं. दिलजीत के कॉन्सर्ट में वो अकेली ही नजर आई थीं, लेकिन जब वो मुंबई में वो लौटीं तो उनकी गोद में दुआ भी थीं.
बेटी को सीने से चिपकाए दीपिका एयरपोर्ट से निकलते ही सीधे कार में जाकर बैठ गईं. उन्होंने पेपराजी को कोई कोई पोज़ नहीं दिए और अपनी बेटी दुआ का फेस पैप्स से छुपाती हुई नजर आईं.
दीपिका पादुकोण की ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. लोगों को भले ही दुआ का चेहरा न दिखा हो लेकिन उनकी एक झलक देखकर ही फैंस खुश हो गए हैं और इन तस्वीरों पर प्यार बरसा रहे हैं.
इससे पहले दीपिका और रणवीर ने बेटी के जन्म के दो महीने दिवाली के दिन बेटी का नाम अनाउंस किया था. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक (Deepika Shares First Glympse Of Baby Girl) भी शेयर की थी. लेकिन मां बनने के बाद दीपिका बंगलौर ट्रिप के पहली ही बार नजर आई हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Sidharth Chopra) शादी रचाने जा रहे…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में…
नोरा फतेही आणि जेसन डेरुलो यांचे 'स्नेक' गाणे सध्या यूट्यूबवर प्रचंड चर्चेत आहे. या गाण्याने…
भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…
श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…
सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में…