बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका सिंह-रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh) हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. दीपिका ने 6 सितंबर को बेटी दुआ (Dua) को जन्म दिया था और मां बनने के बाद उन्होंने एक्टिंग से तो ब्रेक लिया ही है, साथ ही मीडिया से भी दूरी बना रखी है और पूरा टाइम अपनी लाडली के साथ बिता रही हैं.
दीपिका सिंह-रणवीर सिंह की बिटिया अब तीन महीने की हो चुकी है. ऐसे में दीपिका अपनी बेटी के साथ हाल ही में बैंगलोर पहुंची थीं. जहां वो दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट (Deepika spotted at Diljit Dosanjh contert) में स्पॉट हुई थीं. मां बनने के बाद ये उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस थी और उन्हें इतने दिनों बाद देखना उनके फैंस के लिए विजुअल ट्रीट से कम नहीं था. और अब दीपिका पहली बार अपनी लाडली के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट (Deepika spotted at Kalina airport with daughter Dua) हुई हैं. दुआ की एक झलक देखकर उनके फैंस खुश हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि दीपिका अपनी बेटी के साथ मायके के ट्रिप पर गई थीं, जहां उन्होंने दिलजीत के इवेंट में हिस्सा लिया और कुछ दिन पैरेंट्स के साथ बिताकर अब मुंबई लौट आई हैं. दिलजीत के कॉन्सर्ट में वो अकेली ही नजर आई थीं, लेकिन जब वो मुंबई में वो लौटीं तो उनकी गोद में दुआ भी थीं.
बेटी को सीने से चिपकाए दीपिका एयरपोर्ट से निकलते ही सीधे कार में जाकर बैठ गईं. उन्होंने पेपराजी को कोई कोई पोज़ नहीं दिए और अपनी बेटी दुआ का फेस पैप्स से छुपाती हुई नजर आईं.
दीपिका पादुकोण की ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. लोगों को भले ही दुआ का चेहरा न दिखा हो लेकिन उनकी एक झलक देखकर ही फैंस खुश हो गए हैं और इन तस्वीरों पर प्यार बरसा रहे हैं.
इससे पहले दीपिका और रणवीर ने बेटी के जन्म के दो महीने दिवाली के दिन बेटी का नाम अनाउंस किया था. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक (Deepika Shares First Glympse Of Baby Girl) भी शेयर की थी. लेकिन मां बनने के बाद दीपिका बंगलौर ट्रिप के पहली ही बार नजर आई हैं.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हर त्योहार पूरे जोश, प्यार और उमंग-उत्साह के साथ मनाते…
होली रंगों का त्योहार है, जो हंसी-ख़ुशी और मस्ती से भरा होता है. लेकिन ये…
“राधिकाजी, आपको और सुननेवालों को नमस्कार! आज यहां आकर एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो…
अपनी अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन ने इस…
देशभर में होली (Holi) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम आदमी की…
Does the phrase ‘butterflies-in-my-stomach’ remind you of those breezy times that you spent with your…