Entertainment

दीपिका- रणबीर की लाडली की पहली झलक आई सामने, बेटी दुआ को सीने से चिपकाए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं दीपिका (Deepika Padukone makes rare public appearances with her newborn, spotted at Kalina airport with daughter Dua)

बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका सिंह-रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh) हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. दीपिका ने 6 सितंबर को बेटी दुआ (Dua) को जन्म दिया था और मां बनने के बाद उन्होंने एक्टिंग से तो ब्रेक लिया ही है, साथ ही मीडिया से भी दूरी बना रखी है और पूरा टाइम अपनी लाडली के साथ बिता रही हैं. 

दीपिका सिंह-रणवीर सिंह की बिटिया अब तीन महीने की हो चुकी है. ऐसे में दीपिका अपनी बेटी के साथ हाल ही में बैंगलोर पहुंची थीं. जहां वो दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट (Deepika spotted at Diljit Dosanjh contert) में स्पॉट हुई थीं. मां बनने के बाद ये उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस थी और उन्हें इतने दिनों बाद देखना उनके फैंस के लिए विजुअल ट्रीट से कम नहीं था. और अब दीपिका पहली बार अपनी लाडली के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट (Deepika spotted at Kalina airport with daughter Dua) हुई हैं. दुआ की एक झलक देखकर उनके फैंस खुश हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि दीपिका अपनी बेटी के साथ मायके के ट्रिप पर गई थीं, जहां उन्होंने दिलजीत के इवेंट में हिस्सा लिया और कुछ दिन पैरेंट्स के साथ बिताकर अब मुंबई लौट आई हैं.  दिलजीत के कॉन्सर्ट में वो अकेली ही नजर आई थीं, लेकिन जब वो मुंबई में वो लौटीं तो उनकी गोद में दुआ भी थीं. 

बेटी को सीने से चिपकाए दीपिका एयरपोर्ट से निकलते ही सीधे कार में जाकर बैठ गईं. उन्होंने पेपराजी को कोई कोई पोज़ नहीं दिए और अपनी बेटी दुआ का फेस पैप्स से छुपाती हुई नजर आईं. 

दीपिका पादुकोण की ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. लोगों को भले ही दुआ का चेहरा न दिखा हो लेकिन उनकी एक झलक देखकर ही फैंस खुश हो गए हैं और इन तस्वीरों पर प्यार बरसा रहे हैं.

इससे पहले दीपिका और रणवीर ने बेटी के जन्म के दो महीने दिवाली के दिन बेटी का नाम अनाउंस किया था. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक (Deepika Shares First Glympse Of Baby Girl) भी शेयर की थी. लेकिन मां बनने के बाद दीपिका बंगलौर ट्रिप के पहली ही बार नजर आई हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli