FILM

दीपिका पादुकोण ने डिलीवरी से ठीक पहले करवाया मेटरनिटी शूट, फ्लॉन्ट किया हैवी बेबी बंप, पति रणवीर की बांहों में खोई आईं नजर (Deepika Padukone-Ranveer Singh Share Unfiltered Pictures From Maternity Photoshoot, Soon To Be Mom Flaunts Heavy Baby Bump, Radiates Pregnancy Glow)

बी टाउन के सबसे लवेबल कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्दी ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. दीपिका पादुकोण इसी महीने अपने पहले बच्चे को जन्म देनेवाली हैं. फैंस को बेसब्री से इंतजार था उनके मेटरनिटी शूट (Deepika Padukone shares glympse of Pregnancy shoot) का और फाइनली उनका ये इंतजार खत्म हुआ. दीपिका ने रणबीर के साथ अब तक का सबसे हॉट मेटरनिटी फोटोशूट करवाया है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका इसी महीने की 28 तारीख को बच्चे को जन्म देनेवाली हैं और बच्चे को जन्म देने से पहले दीपिका और रणबीर ने मेटरनिटी फोटोशूट कराया है और शूट की एक के बाद एक कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, ये फोटोज इंटरनेट पर मिनटों में वायरल हो चुकी हैं. 

इन तस्वीरों में दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे की आंखों में खोए हुए और बेहद खुश नजर आ रहे हैं. 

वहीं कुछ तस्वीरों में वो अपने हसबैंड के साथ रोमांटिक होती और बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. निटेड टॉप को उन्होंने अनबटन किया है और हॉटेस्ट मॉम लग रही हैं. 

वहीं कुछ तस्वीरों में वो ट्रांसपेरेंट ड्रेस में ग्रेसफुली अपना बेबी बंप (Deepika Padukone flaunts baby bump) दिखा रही हैं. 

दीपिका ने ब्लैक ब्लेजर में ब्रा पहनकर भी फोटोशूट कराया है, जिसमें वो बड़ी सी स्माइल के साथ पोज़ देती दिख रही हैं. 

ये सभी तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं. मॉम टू बी दीपिका का ये हॉट अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. कुछ ही देर में उनकी इस पोस्ट पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आ गए हैं. सेलेब्स से लेकर फैंस तक कपल को बधाई दे रहे हैं और उनके बेबी के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

बता दें कि दीपिका पादुकोण पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान लूज कपड़ों में ही नजर आई थीं और अब तक उन्होंने इस तरह बेबी बंप फ्लॉन्ट नहीं किया था. ऐसे में बहुत से लोग सोशल मीडिया पर दीपिका की प्रेग्नेंसी को फेक बता रहे थे, लेकिन अब इस फोटोशूट के जरिए दीपिका ने सबकी बोलती बंद कर दी है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli