Categories: FILMEntertainment

दीपिका पादुकोण ने शेयर की तस्वीर ;फैंस ने उठाए प्रेगनेंसी वाले सवाल ?(Deepika Padukone shares Blush Pink photo;Fans Comment, Are you Pregnant?)

दीपिका पादुकोण की हर अदा पर उनके फैंस फ़िदा हैं. चाहे दीपिका की पब्लिक अपियरेन्स हो या फिर उनकी फ़िल्में ,दीपिका अपने हर लुक में फैंस का मन मोह लेती हैं. दीपिका पादुकोण की ऐसी ही चर्चा नयी तस्वीर की हो रही है जिसमे दीपिका सिर झुकाकर शर्माते हुए मुस्कुरा रही हैं. फरवरी 2021 के पहले दिन ये तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में सिर्फ ‘फरवरी’ ही लिखा है. दीपिका के तस्वीर पोस्ट करते ही रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए उनके स्माइल पर लिखा, ‘दैट स्माइल !’ रणवीर ने ढेर सारे हार्ट वाले इमोजी भी दीपिका को भेज दिए.

फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

इस तस्वीर पर सिर्फ रणवीर सिंह ने ही बल्कि दीपिका पादुकोण के फैंस ने भी जमकर कमेंट किया है. कुछ फैंस ने उनके किलर स्माइल पर कमेंट किया है तो कुछ फैंस ने उनकी प्रेगनेंसी पर चर्चा शुरू कर दी.फैंस ने उनके इस तरह शर्माते हुए तस्वीर शेयर करने पर उनसे पूछ लिया की क्या दीपिका प्रेग्नेंट हैं? आपको बता दें की नए साल से पहले दीपिका ने अपने पुराने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे. और सिर्फ एक ऑडियो मैसेज के साथ नए साल की शुरुआत की थी. दीपिका के इंस्टग्राम अकॉउंट पर कुछ तस्वीरें ही मौजूद है.इसलिए उनके फैंस इस तस्वीर पर भी अपनी अलग राय बना रहे हैं.

फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

कई फैंस ने दीपिका की इस तस्वीर पर उन्हें हैप्पी फरवरी लिखकर विश किया है. इस तस्वीर में भले ही दीपिका मुस्कुरा रही है लेकिन उनकी मुस्कराहट से उनके फैंस के बीच प्रेगनेंसी की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है.बात करें दीपिका की फिल्मों की तो फ़िलहाल दीपिका शकुन बत्रा की फिल्म में व्यस्त हैं. फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडेय और सिद्धांत चतुर्वेदी नज़र आएंगे. इसके अलावा दीपिका और रणवीर की फिल्म ’83’ जल्द ही सिनेमाघरों में नज़र आएगी. इसके अलावा दीपिका ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में काम करेंगी तो वहीँ उनके शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में भी काम करने की चर्चा है.

Neetu Singh

Recent Posts

जानें टीवी स्टार्स के पसंदीदा पारंपरिक फैशन… (Know The Favorite Traditional Fashion Of TV Stars…)

'श्रीमद् रामायण' धारावाहिक, जो सोनी सब पर प्रसारित होता है में सीता का क़िरदार निभाने…

November 22, 2024

काही मराठी कलाकार जे एकेकाळी कर्जात बुडाले होते; कोणी पत्नीचे दागिने गहाण ठेवले तर कोणी राहते घर (Marathi Celebrity Who Suffer From Financial Losses)

चित्रपटक्षेत्र म्हटलं की कलाकारांच्या आयुष्यातील चढ-उतार आलेच. अभिनेता असो वा निर्माता चित्रपट क्षेत्रात करिअरचा विचार…

November 22, 2024

दैवाधीन (Short Story: Daivadhin)

पहाटेचे साडेतीन वाजले होते. या भलत्या वेळी हा फोन नीताची अशुभ बातमी घेऊनच आला असणार,…

November 22, 2024
© Merisaheli