Entertainment

होनेवाले बच्चे के लिए दीपिका पादुकोण ने शुरू कर दी शॉपिंग, प्रेग्नेंसी के छठे महीने में खरीदा बेबी के लिए कपड़े (Deepika Padukone starts shopping for her baby, Soon to be Mom is spotted at a luxury fashion store) 

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्दी ही पैरेंट्स बननेवाले हैं. बॉलीवुड के इस मोस्ट लवेबल कपल ने मार्च में प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी और बताया था कि वो सितंबर में बेबी को वेलकम करनेवाले हैं. और जब से उन्होंने प्रेग्नेंसी अनाउंस की है, तभी से उनके फैंस उनके पहले बेबी के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

इस बीच दीपिका भी ब्यूटीफुली अपना प्रेग्नेंसी ग्लो फ्लॉन्ट कर रही हैं और जैसे जैसे उनका बेबी बंप (Deepika Padukone pregnancy) ग्रो हो रहा है, वैसे वैसे उनकी खूबसूरती भी बढ़ रही है. दीपिका आजकल फैमिली आउटिंग और इवेंट्स में भी फ्रीक्वेंट अपीयरेंस दे रही हैं और प्रेग्नेंसी फैशन गोल्स (Deepika Padukone’s pregnancy fashion) सेट कर रही हैं. मां बनने की खुशी हर बार उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है.

इस बीच अब दीपिका पादुकोण की एक फोटो वायरल हो रही है. ये फोटो एक शॉप की है जिसमें एक्ट्रेस बड़ा सा बेबी बंप फ्लॉन्ट (Deepika Padukone flaunts baby bump) करते हुए शॉपिंग अकेले करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस की इस फोटो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि दीपिका ने अपने होनेवाले बेबी के लिए अभी से शॉपिंग शुरू कर दी है. 

सोशल मीडिया पर दीपिका की मुंबई के Louis Vuitton स्टोर से एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें एक्ट्रेस ने ग्रे कलर का लॉन्ग कोट पहना हुआ है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. फोटो में एक्ट्रेस अकेले शॉपिंग करती दिख रही हैं जिसे देखकर उनके फैस काफी खुश हैं और अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. 

बता दें कि दीपिका फिलहाल 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं. वे सितंबर में अपने पहले बेबी को जन्म देनेवाली हैं. मां पापा बनने को लेकर दीपिका और रणवीर तो एक्साइटेड हैं ही, फैंस भी उन्हें पैरेंट्स बनता देखने के लिए बेताब हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कपल्स में दरार की वजह न बनें फाइनेंशियल हैबिट्स (Financial Habits Should Not Become The Cause Of Rift In Couples)

केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…

November 24, 2024

कहानी- निमकी (Short Story- Nimkee)

एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…

November 24, 2024

A Gentleman

Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…

November 24, 2024
© Merisaheli