दीपिका पादुकोण ने ली शूटिंग से छुट्टी. इस बार दीपिका परिवार के साथ दिवाली मनाएंगी. स्टार्स कई बार शूटिंग शेड्यूल के चलते इतने बिज़ी हो जाते हैं कि चाह कर भी त्योहार के लिए वक़्त नहीं निकाल पातें हैं. लेकिन दीपिका ने इस बार इस बात का पूरा ख़्याल रखा कि इस बार वो दिवाली मिस न करें, इसलिए वो बैंगलुरू जा रही है फैमिली के साथ दिवाली मनाने. दीपिका जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की शूटिंग शुरू करने वाली हैं, इससे पहले वो फैमिली के साथ थोड़ा वक़्त बिताना चाहती हैं.
दीपिका ने कहा,”दिवाली रोशनी और ख़ुशी का त्योहार है और हमारे लिए ये त्योहार हमेशा ख़ास रहता है, इसलिए मैंने पद्मावती की शूटिंग शुरू करने से पहले परिवार के साथ वक़्त बिताने का फैसला लिया है.”
ख़ास बात यह है कि दीपिका के परिवार के लोगों के नाम का मतलब भी एक ही है, पिता का नाम प्रकाश, मां उजाला, बहन अनीशा और दीपिका के नाम का मतलब रोशनी ही है.
दिवाली के बाद दीपिका पद्मावती की शूटिंग शुरू करेंगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी हैं.