रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) श्रीलंका (Sri Lanka) में शॉर्ट हनीमून (Short Honeymoon) मनाकर मुंबई लौट आए हैं. दीपवीर को कल रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया .जहां रणवीर सिंह नीली जैकेट और सिर पर बैंड बाधें गली बॉय लुक में नज़र आए, वहीं दीपिका पादुकोण ब्लैक कपड़ों में दिखाई दीं. जिस समय दोनों मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आ रहे थे, उस समय इनके चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान थी और आंखों पर चश्में चढ़े हुए थे.
रणवीर सिंह ने जैसे ही एयरपोर्ट का गेट पार किया, वैसे ही वहां मौजूद मीडिया जोश से भर गया और हर कोई बाबा-बाबा चिल्लाने लगा. रणवीर सिंह भी लोगों का प्यार पाकर काफी खुश दिखाई दिए. रणवीर सिंह की हरकतें देख दीपिका पादुकोण बहुत ख़ुश हो गईं. सुनने में आ रहा है कि हनीमून से लौटने के बाद रणवीर ने छिपकर सिंबा फिल्म भी देखी. रणवीर की सिंबा ने अभी तक 173 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. रणवीर सिंह की अगली फिल्म गली बॉय है. यह फिल्म वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हो रही है. वहीं, दीपिका की अगली फिल्म छप्पाक है. इस फिल्म में वह एसिड अटैक विक्टिम के रोल में नज़र आएंगी.
'श्रीमद् रामायण' धारावाहिक, जो सोनी सब पर प्रसारित होता है में सीता का क़िरदार निभाने…
चित्रपटक्षेत्र म्हटलं की कलाकारांच्या आयुष्यातील चढ-उतार आलेच. अभिनेता असो वा निर्माता चित्रपट क्षेत्रात करिअरचा विचार…
कभी ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी हॉटनेस का तड़का लगानेवाली बिल्लो रानी सना खान kSana Khan)…
पहाटेचे साडेतीन वाजले होते. या भलत्या वेळी हा फोन नीताची अशुभ बातमी घेऊनच आला असणार,…
बच्चन परिवार (Bachchan Family) पिछले काफी समय से अभिषेक- ऐश्वर्या के बीच बढ़ रही दूरियों…
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3'…