Close

HBD बिपाशा बासुः एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ इस तरह मनाया अपना स्पेशल डे, देखें वीडियो (Bipasha Basu Birthday Celebration)

आज बिपाशा बासु (Bipasha Basu) 40 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 7 जनवरी 1979 को दिल्ली में हुआ था.  बीती रात बिपाशा ने अपने पति (Husband) करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ काफी धूमधाम से बर्थडे सेलिब्रेट (Birthday Celebrate) किया. यह अवसर पर बिपाशा ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने पति को अड्रेस करते हुए कहा कि तुम और मैं हमेशा साथ रहेंगे. मेरे पागलपन को झेलने के लिए थैंक्यू.  मुझे स्पेशल फील कराने के लिए धन्यवाद..... Bipasha Basu Birthday Celebration https://www.instagram.com/p/BsUg4_llgm-/ वहीं करण ने एक वीडियो पोस्ट करने के साथ बिपाशा के लिए इमोशनल हो कर लिखा, 'ये साल का बेहतरीन दिन है. हैप्पी बर्थडे माई लव... मैं तुम्हारा आभारी हूं कि तुम दुनिया में मेरे लिए पैदा हुई, इसलिए मेरी जिंदगी खूबसूरत और पूरी हो पाई है.' https://www.instagram.com/p/BsTrxwzBQlF/ Bipasha Basu Birthday Celebration आपको याद दिला दें कि दिल्ली में जन्मी और कोलकाता में पली-बढ़ी बिपाशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2001 में अक्षय कुमार का साथ फिल्म 'अजनबी' से की थी. इसके बाद उन्होंने 'राज', 'जिस्म', 'कारपोरेट', 'नो एंट्री', 'फिर हेरा फेरी', 'धूम 2', 'आत्मा' जैसी फिल्मों में काम किया. 2015 में आई फिल्म 'अलोन' के बाद बिपाशा को किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया.  बिपाशा ने अपने से 4 साल छोटे एक्टर करन सिंह ग्रोवर से 2016 में शादी की थी. ये भी पढ़ेंः हैप्पी बर्थडे दीपिका पादुकोण: 33वां जन्मदिन मना रही हैं दीपिका पादुकोण (Happy Birthday Deepika Padukone)  

Share this article