Entertainment

विदेश में रहकर भी बेटी को देसी संस्कार देना नहीं भूलतीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, नन्ही मालती ने दिवाली पर बनाई पहली रंगोली, मम्मा ने शेयर की क्यूट पिक्चर (Desi Girl Priyanka Chopra Shares Glimpse Of Daughter Malti Marie’s First Rangoli, See Picture)

प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में रहती हैं लेकिन वो हैं ट्रू देसी गर्ल क्योंकि वो वहां भी अपने सारे त्योहार पूरे पारंपरिक तरीक़े से मनाती हैं और उनके साथ निक भी देसी रंग में रंगे नज़र आते हैं. और अब तो उनकी नन्ही बेटी मालती भी मम्मी के साथ भारतीय कल्चर सीख रही हैं और इसीलिए मालती ने दिवाली पर बनाई क्यूट रंगोली.

प्राउड मम्मा ने बेटी द्वारा बनाई गई पर्पल कलर की रंगोली की क्यूट पिक्चर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है और लिखा है- पहली रंगोली.

प्रियंका ने भी फैन्स को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं और एक दिये और गेंदे के फूल की तस्वीर के साथ लिखा है- वहां हमेशा रोशनी बनी रहे. हैप्पी दिवाली.

इससे पहले भी प्रियंका जब बेटी के साथ भारत आई थीं तो उसे सिद्धिविनायक मंदिर लेकर बप्पा के दर्शन कराना नहीं भूलीं थीं.

प्रियंका मालती की कई पिक्चर्स शेयर करती हैं जिनमें मालती कभी पूजा करते हुए, तो कभी अपने बप्पा के सॉफ्ट मिनिएचर के साथ नज़र आती हैं.

इन सबसे साफ़ ज़ाहिर है कि प्रियंका अपनी जड़ों को नहीं भूलीं हैं और वही संस्कार अपनी बेटी को भी देती हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह…

April 16, 2024

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024
© Merisaheli