Entertainment

विदेश में रहकर भी बेटी को देसी संस्कार देना नहीं भूलतीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, नन्ही मालती ने दिवाली पर बनाई पहली रंगोली, मम्मा ने शेयर की क्यूट पिक्चर (Desi Girl Priyanka Chopra Shares Glimpse Of Daughter Malti Marie’s First Rangoli, See Picture)

प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में रहती हैं लेकिन वो हैं ट्रू देसी गर्ल क्योंकि वो वहां भी अपने सारे त्योहार पूरे पारंपरिक तरीक़े से मनाती हैं और उनके साथ निक भी देसी रंग में रंगे नज़र आते हैं. और अब तो उनकी नन्ही बेटी मालती भी मम्मी के साथ भारतीय कल्चर सीख रही हैं और इसीलिए मालती ने दिवाली पर बनाई क्यूट रंगोली.

प्राउड मम्मा ने बेटी द्वारा बनाई गई पर्पल कलर की रंगोली की क्यूट पिक्चर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है और लिखा है- पहली रंगोली.

प्रियंका ने भी फैन्स को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं और एक दिये और गेंदे के फूल की तस्वीर के साथ लिखा है- वहां हमेशा रोशनी बनी रहे. हैप्पी दिवाली.

इससे पहले भी प्रियंका जब बेटी के साथ भारत आई थीं तो उसे सिद्धिविनायक मंदिर लेकर बप्पा के दर्शन कराना नहीं भूलीं थीं.

प्रियंका मालती की कई पिक्चर्स शेयर करती हैं जिनमें मालती कभी पूजा करते हुए, तो कभी अपने बप्पा के सॉफ्ट मिनिएचर के साथ नज़र आती हैं.

इन सबसे साफ़ ज़ाहिर है कि प्रियंका अपनी जड़ों को नहीं भूलीं हैं और वही संस्कार अपनी बेटी को भी देती हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli