TV

बेरोजगार होने के बावजूद दिलीप जोशी ने ठुकरा दिया था ‘कॉमेडी सर्कस’ का ऑफर, टीवी के जेठालाल ने अब बताई इसकी वजह (Despite Being Unemployed, Dilip Joshi Rejected Offer of ‘Comedy Circus’, TV’s Jethalal Told the Reason)

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जेठालाल बनकर दिलीप जोशी कई सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं, इसके साथ ही वो अपने इस किरदार के लिए मोटी फीस भी वसूलते हैं. हालांकि एक समय ऐसा भी था, जब दिलीप जोशी के पास काम नहीं था और वो बेरोजगार हो गए थे. बेरोजगारी के दिनों में एक्टर काफी परेशान थे और उस दौरान उन्हें बड़ी मुश्किल से ‘कॉमेडी सर्कस’ शो में काम करने का ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने उसमें काम करने से इनकार कर दिया. इतने सालों बाद अब एक्टर से उस ऑफर को ठुकराने की वजह बताई है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में एक्टर दिलीप जोशी ने बताया कि जब वो प्ले करते थे, तब उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में काम करने के बाद उन्हें लगा कि उनकी लाइफ सेट हो गई, लेकिन उसके बाद उन्हें कोई काम नहीं मिला. यह भी पढ़ें: तारक मेहता की ‘मिसेज सोढ़ी’ जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, एक्ट्रेस ने लगाया यह गंभीर आरोप (Tarak Mehta’s ‘Mrs. Sodhi’ Jennifer Mistry Lodges Complaint Against Asit Modi, Actress has Made This Serious Allegation)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साल 2007 में एक प्ले करने के बाद उन्हें शो मिला, लेकिन वो अचानक ही बंद हो गया, जिसके बाद ज़िंदगी का ऐसा मुश्किल दौर आया, जब उनके पास कोई काम नहीं था और न ही काम के लिए उनके पास कोई फोन आ रहा था. एक्टर काफी समय तक बेरोजगार रहे, जिससे वो काफी परेशान हो गए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर ने अपनी बेरोजगारी के दिनों को याद करते हुए बताया कि जब उनके पास कोई काम नहीं था तब उन्होंने सोचा कि दो बच्चे हैं, फैमिली है, खर्चे बढ़ रहे हैं और बच्चों के स्कूल की फीस भी भरनी है, अब क्या करूं? एक्टर ने बताया कि उन्हें एक्टिंग के अलावा कुछ नहीं आता है, ऐसे में उन्होंने उस समय यह सोचा कि इस उम्र में कौन सी नई लाइन में जाऊं. उस दौरान उन्हें पैसों की बेहद ज़रूरत थी, इस बीच उन्हें ‘कॉमेडी सर्कस’ का ऑफर भी मिला, लेकिन उन्होंने उस ऑफर को ठुकरा दिया. यह भी पढ़ें: TMKOC: मेरी बकाया फीस कहां है? टीवी के ‘तारक मेहता’ शैलेश लोढ़ा का मेकर्स के खिलाफ लीगल एक्शन (TMKOC: Where is My Outstanding Fees? TV’s ‘Taarak Mehta’ Shailesh Lodha’s Legal Action Against Makers)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर की मानें तो ‘कॉमेडी सर्कस’ में ज्यादातर मज़ाक घटिया स्तर के होते थे. उन्होंने कहा कि शो के मेकर्स उन्हें अच्छे पैसे भी दे रहे थे, लेकिन उन्होंने ऐसा काम कभी नहीं किया था, इसलिए थोड़ा असहज हो गए. एक्टर की मानें तो वो ऐसे शोज़ में ही काम करना पसंद करते हैं, जिसे फैमिली एक साथ बैठकर देख सके. हालांकि ‘कॉमेडी सर्कस’ के ऑफर को रिजेक्ट करने के करीब एक-डेढ़ महीने बाद उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का ऑफर आया, जिसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli