Entertainment

बिना ब्लाउज़ के ट्रेडिशनल बंगाली अवतार में देवोलीना भट्टाचार्जी लगीं बेहद ग्लैमरस… माथे पर बिंदी, हाथ-पैरों में आलता और बालों में गजरे के साथ एक्ट्रेस के प्योर लुक पर फ़ैंस हुए फ़िदा (Devoleena Bhattacharjee Looks So Pure And Glamorous In Bengali Traditional Avatar, See Pictures)

सबकी प्यारी गोपी बहू देवोलीना ने अब तक का सबसे प्यारा अन्दाज़ दिखाया है. पिछले दिनों जहां एक्ट्रेस अपने ट्रेनर शाहनवाज़ के साथ शादी को लेकर काफ़ी ट्रोल हो रही थीं, वहीं देवो के इस लुक ने सबका दिल जीत लिया है.

देवोलीना ने एक बेहद ग्लैमरस फ़ोटोशूट कराया है. इस शूट की सबसे ख़ास बात यह है कि एक्ट्रेस ने इसे अपने ट्रेडिशनल बंगाली अवतार में कराया है. देवो ने फोटोशूट की जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो झूले पर बैठी नज़र आ रही हैं.

देवोलीना ने सफ़ेद और लाल रंग की पारंपरिक बंगाली साड़ी पहनी हुई है, लेकिन उनके इस लुक को हॉट बना रहा है उनका ब्लाउज़ को डिच करना. जी हां, एक्ट्रेस ने ब्लाउज़ नहीं पहना है. ट्रेडिशनल अंदाज़ में साड़ी को लपेटा है. उन्होंने जूड़ा बनाया है और गजरा पहना है. एक्ट्रेस के माथे पर भी ट्रेडिशनल सफ़ेद और लाल बिंदी दिख रही है और हाथ व पैरों में आलता नज़र आ रहा है.

देवोलीना ने अपने लुक को गोल्डन ज्वेलरी के साथ कम्पलीट किया है और वाक़ई वो बेहद प्योर और बला की हसीन लग रही हैं. आंखों में गहरा काजल और हॉट रेड लिप्स उन्हें ग्लैमरस बना रहे हैं.

उनके इस लुक को फ़ैन्स काफ़ी सराह रहे हैं और उन्हें कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं. कोई उन्हें देवी सरस्वती तो कोई क्वीन बता रहा है. फ़ैन्स लगातार हार्ट के ईमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

वीडियो https://www.instagram.com/p/CubMli5JPuK/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

Geeta Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli