टेलीविजन की गोपी बहू (Gopi Bahu) यानी देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के घर खुशखबरी आई है. उनके घर नन्हीं किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन गई हैं, उन्होंने एक बेटे को जन्म (Devoleena Bhattacharjee Welcomes Baby Boy) दिया है. ये खुशखबरी खुद देवोलीना ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है.
देवोलीना ने कल यानी 18 दिसंबर को बेटे को जन्म (Devoleena Bhattacharjee blessed with baby boy) दिया है और मां बनने के एक दिन बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर करके यूनिक अंदाज में फैंस के साथ अपने मां बनने की न्यूज शेयर की है. उन्होंने वीडियो करते हुए लिखा है, “हमारी छोटी सी खुशी की अनाउसमेंट करते हुए हम बहुत एक्साइटेड हैं, हमारा बेबी बॉय. 18.12.2024.” वीडियो के साथ कैप्शन में देवोलीना ने लिखा- ‘हैलो वर्ल्ड! हमारा लिटिल एंजल बॉय यहां है.”
देवोलीना भट्टाचार्जी के मां बनने की खबर सुनने के बाद टीवी सेलेब्स उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं. पारस छाबड़ा, आरती सिंह सिंह समेत कई सेलेब ने उन्हें बधाई दी है और उन पर प्यार बरसाया है. वहीं फैंस भी देवोलीना और उनके पति को बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि देवोलीना ने इसी साल 15 अगस्त को पति शहनवाज शेख के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. एक्ट्रेस ने पंच अमृत रस्म की फोटोज पोस्ट कर लिखा था, “पवित्र पंचामृत अनुष्ठान के साथ मदरहुड की यात्रा का जश्न मनाएं, जहां जिंदगी के इस खूबसूरत चैप्टर के दौरान मां और उसके अजन्मे बच्चे को हेल्थ, समृद्धि और खुशी का आशीर्वाद दिया जाता है.”
बता दें एक्ट्रेस ने दिसंबर 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख (Shanwaz Shaikh) से शादी की थी. अब शादी के दो साल बाद वो मां बनी हैं.
बीते कल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक बयान सोशल मीडिया पर सनसनी फैला…
जाह्नवी कपूर (Jhanhvi kapoor) उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो सामाजिक मुद्दों (Social Issues)…
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) पिछले काफी समय से अपनी…
एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला (urvashi Rautela) ने इस बात का दावा…
"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…