‘हंगामा’, (Hungama) ‘बागबान’ (Bagbaan), ‘गरम मसाला’ (Garam Masala), ‘फिर हेरा फेरी’ (Fir Hera Feri), ‘गोलमालः फन अनलिमिटेड’ और ‘धूम’ (Dhoom)जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी रिमी सेन (Rimi Sen) सालों से इंडस्ट्री से गायब हैं. हालांकि अब रिमी सेन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लगातार तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पहचान में भी नहीं आ रही हैं. उनका चेहरा बिल्कुल बदला हुआ सा नजर आ रहा है. ऐसे में यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी (Rimi Sen reacts on plastic surgery rumours) करवा ली है और उनसे लगातार सवाल कर रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट किया है और सच बयां किया है.
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उनका चेहरा पहले से काफी अलग लग रहा है. सूजे होंठ, पतला चेहरा रिमी सेन को देखकर लोगों का कहना है कि उन्होंने ‘वाइल्ड प्लास्टिक सर्जरी’ करवाई है. यूजर्स तरह तरह के कॉमेंट करके उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करा ली है क्या. वहीं एक यूजर ने लिखा कि आप लोग चेहरा क्यों बिगाड़ लेते हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में प्लास्टिक सर्जरी की बात को गलत बताया है.
रिमी सेन ने इंटरव्यू में कहा, “अगर लोगों को ऐसा लग रहा है कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है… अगर यह अच्छे तरीके से हुई तो मेरे लिए यह बहुत अच्छा होगा. बिना प्लास्टिक सर्जरी करवाए बिना ही लोग बोल रहे हैं.” रिमी ने आगे कहा, “मैंने सिर्फ फिलर्स, बोटॉक्स, पीआरपी ट्रीटमेंट करवाया है, इसके अलावा कुछ नहीं. जब तक किसी का कोई क्राइम करके भाग जाने का प्लान न हो, तब तक किसी को प्लास्टिक सर्जरी करवाने की ज़रूरत नहीं होनी चाहिए.”
बता दें कि रिमी का असली नाम सुभमित्र सेन है. आखिरी बार वो साल 2015 में ‘बिग बॉस 9’ में नजर आई थीं, लेकिन वह शो से एविक्ट हो गई थीं. इसके अगले साल उन्होंने ‘झलक दिखला जा 9’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री की और जल्द ही बाहर हो गईं. लेकिन सोशल मीडिया पर वो एक्टिव हैं और अपनी लाइफ से जुड़े तमाम अपडेट्स शेयर करती रहती हैं.
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…
कॉमेडीचा बादशाह कपिल शर्मा त्याच्या विनोदबुद्धीने आणि कॉमिक टायमिंगने लोकांना हसवतो. आता लवकरच कपिल शर्मा…
वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…
आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस पर दूसरों का घर तोड़कर अपना घर बसाने का आरोप लग…