Entertainment

सूजे होंठ, पतला चेहरा… धूम एक्ट्रेस रिमी सेन ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी, फैंस ने दागे सवाल तो एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट, कहा- प्लास्टिक सर्जरी नहीं, फिलर्स, बोटॉक्स और पीआरपी ट्रीटमेंट करवाया (Dhoom actress Rimi Sen denies plastic surgery rumours, Says- Only got fillers and Botox)

‘हंगामा’, (Hungama) ‘बागबान’ (Bagbaan), ‘गरम मसाला’ (Garam Masala), ‘फिर हेरा फेरी’ (Fir Hera Feri), ‘गोलमालः फन अनलिमिटेड’ और ‘धूम’ (Dhoom)जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी रिमी सेन (Rimi Sen) सालों से इंडस्ट्री से गायब हैं. हालांकि अब रिमी सेन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लगातार तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पहचान में भी नहीं आ रही हैं. उनका चेहरा बिल्कुल बदला हुआ सा नजर आ रहा है. ऐसे में यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी (Rimi Sen reacts on plastic  surgery rumours) करवा ली है और उनसे लगातार सवाल कर रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट किया है और सच बयां किया है.

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उनका चेहरा पहले से काफी अलग लग रहा है. सूजे होंठ, पतला चेहरा रिमी सेन को देखकर लोगों का कहना है कि उन्होंने ‘वाइल्ड प्लास्टिक सर्जरी’ करवाई है. यूजर्स तरह तरह के कॉमेंट करके उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करा ली है क्या. वहीं एक यूजर ने लिखा कि आप लोग चेहरा क्यों बिगाड़ लेते हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में प्लास्टिक सर्जरी की बात को गलत बताया है.

रिमी सेन ने इंटरव्यू में कहा, “अगर लोगों को ऐसा लग रहा है कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है… अगर यह अच्छे तरीके से हुई तो मेरे लिए यह बहुत अच्छा होगा. बिना प्लास्टिक सर्जरी करवाए बिना ही लोग बोल रहे हैं.” रिमी ने आगे कहा, “मैंने सिर्फ फिलर्स, बोटॉक्स, पीआरपी ट्रीटमेंट करवाया है, इसके अलावा कुछ नहीं. जब तक किसी का कोई क्राइम करके भाग जाने का प्लान न हो, तब तक किसी को प्लास्टिक सर्जरी करवाने की ज़रूरत नहीं होनी चाहिए.”

बता दें कि रिमी का असली नाम सुभमित्र सेन है. आखिरी बार वो साल 2015 में ‘बिग बॉस 9’ में नजर आई थीं, लेकिन वह शो से एविक्ट हो गई थीं. इसके अगले साल उन्होंने ‘झलक दिखला जा 9’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री की और जल्द ही बाहर हो गईं. लेकिन सोशल मीडिया पर वो एक्टिव हैं और अपनी लाइफ से जुड़े तमाम अपडेट्स शेयर करती रहती हैं.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli