फिल्म ‘भीड़’ की रिलीज़ के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत नोट शेयर किया है.साथ में एक्ट्रेस ने अपने नन्हे बेटे अव्यान के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है. इस नोट में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है ये फिल्म उन्होंने अपने बच्चे के लिए की है. ये फिल्म वर्किंग मदर की है, जिसमें सहन करने की शक्ति होती है.
सोशल मीडिया पर दीया मिर्जा ने अपन बेटे अव्यान के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की है. ये लोकेशन किसी हिल स्टेशन की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने साथ में एक नोट भी लिखा है. इस नोट में दीया ने अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म भीड़ की बात की है.
हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘भीड़’ में दीया मिर्जा ने वर्किंग मदर की भूमिका निभाई है. इस किरदार को निभाने के बाद एक्ट्रेस बोली- वर्किंग मदर के बच्चे अपनी माँ के काम को अप्रिशिएट और रेस्पेक्ट करेंगे.
इस नोट को शेयर करते हुए दीया ने लिखा- मुझे इस फिल्म #Bheed का हिस्सा बनाने के लिए मैं आपकी बहुत आभारी हूँ. मैं ये फिल्म अपने बच्चे के लिए की है, ताकि वे इसे देख सकें और वे भी सहानुभूति की पावर को सीखें और समझें. @anubhavsinhaa, हज़ार बार थैंक यू, मुझे इस कहानी का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद.”
प्रेग्नेंसी के बाद सभी न्यू मॉम्स को काम पर जाना मुश्किल होता है- ये जान लें. हम अच्छे पैरेंट्स हैं. हम वो सब काम करते हैं, जो हमको अच्छा लगता है. जब हम काम पर जाते हैं तो इससे हमारे बच्चे इससे सीखेंगे और अप्रिशिएट करेंगे.
एक्ट्रेस के इस नोट पर पल्लवी शारदा, तारा शर्मा सहित अनेक सेलेब्स और फैंस ने अपने कमेंट पोस्ट किये हैं. सभी लोगों ने दीया के इस नोट की जमकर तारीफ़ की है.
राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…
ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…
छोटे परदे के सेलिब्रेट कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने साल 2023 में बेबी…
भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…
माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है ये मालुम…
अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…