Others

पेंशनर्स के लिए आसान हुआ जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificates for Pensioners)

अब तक हर महीने पेंशन मिलती रहे इसके लिए पेंशनर्स को सालाना बैंक जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता था. इसमें बहुत-से वृद्ध और शारीरिक रूप से कमज़ोर पेंशनर्स के लिए मुश्किल हो जाती थी. उनकी इन्हीं मुश्किलों को आसान करने के लिए केंद्र सरकार लेकर आई है, जीवन प्रमाण 2.0. इसके ज़रिए जीवन प्रमाण पत्र (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) को उनके आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा, जिससे वो घर बैठे ही प्रामाणित कर सकते हैं कि वे ज़िंदा हैं. life certificate 

क्या है यह प्रक्रिया?

इस प्रक्रिया में पेंशनर्स के आधार नंबर को ईमेल से जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें आधार केंद्र भी नहीं जाना पड़ेगा, बस ईमेल पर ऑथेंटिफिकेशन स्टेटमेंट भेजना होगा. इससे पेंसनर्स को पेंशन मिलने में काफ़ी आसानी होगी.

2014 में शुरू हुआ था जीवन प्रमाण

हर महीने पेंशन आती रहे, उसके लिए नवंबर-दिसंबर में पेंशनर्स को बैंकों में
जाकर जीवित रहने का प्रमाण पत्र देना होता था. 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जीवन प्रमाण के पहले वर्ज़न को लॉन्च किया था. इसमें पेंशनर्स को बैंकों की बजाय आधार केंद्रों से जोड़ा गया था, लेकिन फिर भी यह समस्या बनी रही, क्योंकि उन्हें आधार केंद्र जाकर प्रमाण पत्र देना ही पड़ता था.

16.7 लाख पेंशनर्स करवा चुके हैं रजिस्ट्रेशन

जीवन प्रमाण की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, भारत में एक करोड़ पेंशनर परिवार हैं, जिनमें केंद्र सरकार के 50 लाख पेंशनर्स शामिल हैं. अब तक लगभग 16.7 लाख पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.

देख सकते हैं ऑथेंटिफिकेशन रिकॉर्ड्स

इस नियम के तहत आधार नंबर धारक को यह अधिकार होगा कि वह अपनेे ऑथेंटिफिकेशन रिकॉर्ड्स ऑनलाइन एक्सेस कर सकें या आधार ऐप के ज़रिए देख सकें. हर ऑथेंटिफिकेशन के बाद पेंशनर को एक ईमेल मिलेगा और ऐसे हर ट्रांज़ैक्शन की हिस्ट्री भी मिलेगी.

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए
क्या करें?

  • सबसे पहले वेबसाइट https://jeevanpramaan.gov.in/ पर जाएं.
  • पीसी या मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके ख़ुद को एनरोल करें. इसमें आपको अपना आधार नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर देना होगा.
  • आधार ऑथेंटिफिकेशन के लिए आपको फिंगर प्रिंट्स देने होंगे.
  • ऑथेंटिफिकेशन के बाद आपको एसएमएस के ज़रिए आपको अपना जीवन प्रमाण आईडी मिलेगा.
  • आईडी के ज़रिए या आधार नंबर देकर आप अपना जीवन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
  • पेंशन देनेवाली संस्था या बैंक इस वेबसाइट से आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • इस सिस्टम में सर्टिफिकेट की इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी भी मौजूद है.
नोट: पीसी पर एनरोल करने के अलावा अपने नज़दीकी जीवन प्रमाण केंद्र जाकर भी आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

– जयप्रकाश सिंह

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli