Entertainment

‘दिल जीत लिया बंदे ने…’ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने फैन के साथ किया ऐसा काम, यूजर्स उनके संस्कारों के हुए कायल (‘Dil Jeet Liya Bande Ne…’ Saif Ali Khan’s Son Ibrahim Did Such a Thing With Fan, Users Were Convinced of His Values)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) इंडस्ट्री के काफी पॉपुलर स्टार किड्स हैं. अपनी दमदार अदायगी से सारा अली खान ने इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है, जबकि इब्राहिम अली खान भी जल्द ही एक्टिंग में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके साथ ही वो पलक तिवारी के साथ अपनी डेटिंग रूमर्स को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच इब्राहिम अली खान ने फैन के साथ ऐसा काम किया है, जिसे देखकर यूजर्स उनके संस्कारों के कायल हो गए हैं और यही कह रहे हैं कि इस बंदे ने दिल जीत लिया है.

दरअसल, इब्राहिम अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. इसके साथ ही इब्राहिम अली खान की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. दरअसल, वीडियो में इब्राहिम पपाराजी के साथ मजाक-मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं और अपने फैन के पैर छू रहे हैं. यह भी पढ़ें: ‘हर लड़के के साथ…’ बेटी पलक और इब्राहिम अली खान के अफेयर को लेकर श्वेता तिवारी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया सच (‘With Every Boy…’ Shweta Tiwari Broke Her Silence For the First Time Regarding Affair of Daughter Palak and Ibrahim Ali Khan, Told the Truth)

वीडियो में देखा जा सकता है कि इब्राहिम अली खान जैसे ही वर्कआउट सेशन के बाद जिम से बाहर आते हैं, वैसे ही वहां उनका एक फैन पहुंच जाता है. वीडियो में इब्राहिम ग्रीन जैकेट और ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं, उन्हें देखते ही शख्स उसके साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए उनके पास पहुंच जाता है.

पहले तो इब्राहिम पपाराजी के साथ मजाक-मस्ती करते हैं, तभी उनके पास उनका फैन पहुंचता है और कहता है कि वो उनका सबसे बड़ा फैन है. इब्राहिम पहले उनके कंधे पर हाथ पर रखकर पपाराजी के सामने पोज देते हैं और फिर झुककर उनके पैर छू लेते हैं. बता दें कि पपाराजी ने इब्राहिम से बताया कि यह शख्स उनका बहुत बड़ा फैन है, जिसे सुनते ही वो मुस्कुराते हैं और शख्स को धन्यवाद देते हुए उसके पैर छू लेते हैं.

इब्राहिम अली जिस तरह से अपने फैन के साथ पेश आए, उसे देखकर लोग उनके संस्कारों और उनकी परवरिश की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ‘इनकी मां ने बच्चों को काफी अच्छी परवरिश दी है’, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘ये होते हैं संस्कार.’ तीसरे यूजर ने लिखा है- ‘पिक्चर आई नहीं कि फैन पहले ही बन गए.’ चौथे यूजर ने लिखा है- ‘दिल जीत लिया इस बंदे ने.’ यह भी पढ़ें: फुटबॉल मैच में रूमर्ड बॉयफ्रेंड इब्राहिम अली खान को चीयर करने पहुंची पलक तिवारी, कैमरे को देख ब्लश करने लगी बिजली एक्ट्रेस, वीडियो हुआ वायरल (Palak Tiwari Cheers For Her Rumoured Boyfriend Ibrahim Ali Khan At His Football Match )

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो इब्राहिम अली खान जल्द ही फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. वो जल्द ही कायोज ईरानी द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सरज़मीन’ में नजर आएंगे, जिसमें काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे. इसके अलावा वो ‘नादानियां’ और ‘दिलेर’ में भी नजर आने वाले हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli