इसमें कोई दो राय नहीं है शाहरुख खान का बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिक्का चलता है, इसलिए उन्हें ग्लैमर इंडस्ट्री का किंग खान भी कहा जाता है, जबकि छोटे पर्दे के एक्टर दिलीप जोशी की बात करें तो वो भी किसी पहचान के मोहताज वहीं है. दिलीप जोशी टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाने के लिए घर-घर में जाने जाते हैं. टीवी के जेठालाल गड़ा ‘तारक मेहता’ से पहले कुछ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. हालांकि बर्डे पर्दे पर जब वो शाहरुख खान के साथ एक फिल्म में काम कर रहे थे, तब उन्हें फिल्म मेकर ने एक नसीहत दी थी, लेकिन दिलीप जोशी ने अपने जवाब से उनकी बोलती ही बंद कर दी थी. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…
दिलीप जोशी की पहली फिल्म सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टाटर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ थी. यह फिल्म जब रिलीज़ हुई तो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही, तब दिलीप जोशी को लगा कि इसके बाद तो उनके पास काम की कभी कमी नहीं होगी, लेकिन हुआ ठीक इसका उल्टा, क्योंकि फिल्म के बाद उन्हें काफी समय तक कोई काम ही नहीं मिला. यह भी पढ़ें: बेरोजगार होने के बावजूद दिलीप जोशी ने ठुकरा दिया था ‘कॉमेडी सर्कस’ का ऑफर, टीवी के जेठालाल ने अब बताई इसकी वजह (Despite Being Unemployed, Dilip Joshi Rejected Offer of ‘Comedy Circus’, TV’s Jethalal Told the Reason)
काफी समय तक काम की तलाश करने के बाद बड़ी मुश्किल से उन्हें शाहरुख खान और जूही चावला की फिल्म ‘वन 2 का 4’ में काम करने का मौका मिला. उस दौरान शाहरुख खान इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके थे, जबकि दिलीप जोशी पहली बार किसी बड़े एक्टर के साथ काम कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग के पहले दिन दिलीप का शाहरुख के साथ सीन शूट होना था, जिसे लेकर फिल्म मेकर ने उन्हें एक खास नसीहत दी थी.
फिल्म में शाहरुख के साथ दिलीप जोशी के सीन की शूटिंग से पहले प्रोड्यूसर नजीर अहमद ने उनसे कहा कि वे डरे नहीं, क्योंकि एक बड़े स्टार के साथ उनका सीन शूट होने जा रहा है. प्रोड्यूसर की इस नसीहत को सुनने के बाद दिलीप कुछ देर के लिए हैरान हो गए और फिर उन्होंने जवाब देकर फिल्म मेकर की बोलती बंद कर दी. यह भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ‘जेठालाल’ उर्फ़ दिलीप जोशी ने की मुंबई मेट्रो की सवारी, फैंस ने किया मज़ाक- ‘बबिताजी को भी साथ ले जाते…’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Jethalal Dilip Joshi Takes Mumbai Metro Ride, Fan Jokes, ‘Babita Ji Ko Bhi Le Jate, Khush Ho Jati’)
टीवी के जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने नजीर अहमद से कहा- ‘मैं क्यों डरूंगा, अगर वो एक कलाकार हैं तो मैं भी एक कलाकार हूं, सब ठीक है.’ दिलीप के इस जवाब को सुनकर नजीर अहमद चुप हो गए और फिर दोनों कलाकारों ने सीन को शूट किया. शाहरुख के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए दिलीप ने बताया था कि उनके साथ काम करके बहुत मज़ा आया, क्योंकि शाहरुख खान काफी कोऑपरेटिव थे.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…