पूरी दुनिया में ही नहीं, इंडिया में भी पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Punjabi singer And Actor Diljit Dosanjh) दीवाने हैं कि सिंगर के कॉन्सर्ट (Concert) के टिकट हाथोंहाथ बिक गए. हाल ही में जयपुर में हुए कॉन्सर्ट में सिंगर की एक ऐसी फैन आई जो अपनी रोका सेरेमनी (Roka Ceremony) छोड़कर आई थी.
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का दिल्ली में पहला कॉन्सर्ट हुआ था. दिल्ली वालों का दिल जीतने के बाद दिलजीत जयपुर पहुंचे. जयपुर कॉन्सर्ट में भी फैंस ने दिलजीत को खूब प्यार दिया.
दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट अटेंड करने आई एक फीमेल फैन ने सिंगर को बताया कि वह अपनी रोका सेरेमनी को छोड़कर उनका कॉन्सर्ट अटेंड करने के लिए आई है. जब दिलजीत को ये बात पता चली तो वे भी हैरान हो गए.
फैन की बात सुनकर सिंगर ने उन्हें आई लव यू टू कहा. फिर उन्होंने अपनी ब्लैक जैकेट उतारकर फैन को गिफ्ट कर दी. दिलजीत ने फिर कहा- ये जैकेट उस शख्स को जाकर दें जिससे वो शादी करने वाली हैं.
दिलजीत का ये अंदाज देखकर फैंस और भी क्रेजी हो गए और उन्हें चियर करने लगे.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें दिलजीत दोसांझ पिछले दिनों वर्ल्ड टूर पर गए थे. विदेशों में कॉन्सर्ट करने के बाद अब इंडिया में कॉन्सर्ट कर रहे हैं.
दिल्ली और जयपुर के बाद अब वे चंडीगढ़, गुवाहाटी, पुणे, इंदौर, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद में कॉन्सर्ट करने वाले हैं.
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…