Entertainment

#Diljit Dosanjh’s Jaipur Concert: रोका सेरेमनी को छोड़कर कॉन्सर्ट अटेंड करने आई फैन को दिलजीत दोसांझ ने गिफ्ट की अपनी जैकेट, सिंगर ने किया रिएक्ट (Diljit Dosanjh Gifts Jacket To Female Fan Who Missed Her Roka For His Jaipur Concert)

पूरी दुनिया में ही नहीं, इंडिया में भी पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Punjabi singer And Actor Diljit Dosanjh) दीवाने हैं कि सिंगर के कॉन्सर्ट (Concert) के टिकट हाथोंहाथ बिक गए. हाल ही में जयपुर में हुए कॉन्सर्ट में सिंगर की एक ऐसी फैन आई जो अपनी रोका सेरेमनी (Roka Ceremony) छोड़कर आई थी.

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का दिल्ली में पहला कॉन्सर्ट हुआ था. दिल्ली वालों का दिल जीतने के बाद दिलजीत जयपुर पहुंचे. जयपुर कॉन्सर्ट में भी फैंस ने दिलजीत को खूब प्यार दिया.

दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट अटेंड करने आई एक फीमेल फैन ने सिंगर को बताया कि वह अपनी रोका सेरेमनी को छोड़कर उनका कॉन्सर्ट अटेंड करने के लिए आई है. जब दिलजीत को ये बात पता चली तो वे भी हैरान हो गए.

फैन की बात सुनकर सिंगर ने उन्हें आई लव यू टू कहा. फिर उन्होंने अपनी ब्लैक जैकेट उतारकर फैन को गिफ्ट कर दी. दिलजीत ने फिर कहा- ये जैकेट उस शख्स को जाकर दें जिससे वो शादी करने वाली हैं.

दिलजीत का ये अंदाज देखकर फैंस और भी क्रेजी हो गए और उन्हें चियर करने लगे.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें दिलजीत दोसांझ पिछले दिनों वर्ल्ड टूर पर गए थे. विदेशों में कॉन्सर्ट करने के बाद अब इंडिया में कॉन्सर्ट कर रहे हैं.

दिल्ली और जयपुर के बाद अब वे चंडीगढ़, गुवाहाटी, पुणे, इंदौर, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद में कॉन्सर्ट करने वाले हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli