Entertainment

6 महीने का हुआ दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम का बेटा रूहान तो इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, बेटे के साथ शेयर की क्यूट तस्वीर, लिखा प्यार भरा नोट (Dipika Kakar And Shoaib Ibrahim’s Son Ruhaan Turns 6 Months Old, Actress Shares Adorable photo With Her Prince, Writes Emotional Note)

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) टीवी की बड़ी और पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. शादी के बाद भले ही उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली हो, लेकिन उनकी आज भी ह्यूज फैन फॉलोइंग है, जो उन पर खूब सारा प्यार लुटाती है. खासकर दीपिका के व्लॉग्स और सोशल मीडिया पोस्ट तो फैंस को बेहद पसंद आते हैं. 

दीपिका जब से मां बनी हैं, तब से वो अपनी मदरहुड जर्नी के हर मोमेंट को भरपूर एंजॉय कर रही हैं और एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. वो अक्सर अपने व्लॉग के जरिए बेटे से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. दीपिका-शोएब (Shoaib Ibrahim) का लाडला अब 6 महीने का हो गया है और दीपिका ने ये खुशी अब फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने रूहान (Ruhaan) के साथ एक बेहद क्यूट सी तस्वीर शेयर की है, साथ ही एक इमोशनल सा नोट भी लिखा है.

दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे रूहान के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है और एक अडोरेबल नोट लिखते हुए बताया है कि रूहान के जन्म के बाद से किस तरह उनकी लाइफ बदल गई है. दीपिका ने लिखा, “तुम्हें हमारी जिंदगी में आए हुए छः महीने हो गए जानू… और सब कुछ बदल गया. कई जागती हुई रातें, और कई चीजें सीखना ये यकीन करने के लिए कि तू ठीक हो और तुझे कोई तकलीफ न हो… और तुम बहुत अच्छे बच्चे हो… तमाम उतार चढ़ाव के बावजूद तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी इतनी खूबसूरत ना होती. मेरा हिस्सा बनकर, तुमने मुझे पूरा कर दिया. रूहान को हैप्पी 6 मंथ. तुम्हारी अम्मी तुमसे बेहद प्यार करती हैं.

तस्वीर में दीपिका और रूहान रेड रोज के बैकड्रॉप के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. दीपिका ने रूहान को गोद में पकड़ रखा है और उसे प्यार से निहार रही हैं. पूरी फैमिली का ख्याल रखने से लेकर रूहान की परवरिश तक दीपिका रियल लाइफ के हर रोल को बखूबी निभा रही हैं और फैंस उनकी इसी खूबी से इंप्रेस रहते हैं और उन्हें इतना प्यार देते हैं.

बता दें कि इसी साल जून में दीपिका ने रुहान को जन्म दिया था. दीपिका ने बेटे की परवरिश के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है. हालांकि दीपिका को वापस टीवी शो में देखने के लिए फैंस काफी बैचेन हैं.  वहीं दीपिका के पति शोएब इब्राहिम शो झलक दिखला जा में नजर आ रहे हैं. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli