Entertainment

7 महीने बाद ही दोबारा प्रेग्नेंट हुईं दीपिका कक्कड़? दुपट्टे से बेबी बंप छुपाते हुए एक्ट्रेस की तस्वीरें हुईं वायरल (Dipika Kakar is pregnant again? Viral video sparks rumours of a second pregnancy)

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम (Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim) टेलीविजन के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. शादी के पांच साल बाद दोनों पिछले साल ही पैरेंट्स बने हैं. अपने बेटे का नाम उन्होंने रुहान (Ruhaan) रखा है और कपल अक्सर ही सोशल मीडिया पर रूहान के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं और सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं कपल अब की बार किसी और वजह से चर्चा में हैं. सूत्रों के अनुसार दीपिका बेटे रूहान के जन्म के 7 महीने बाद ही दोबारा प्रेग्नेंट (Dipika Kakar second pregnancy) हैं. एक्ट्रेस हाल ही में बेबी बंप छिपाते  हुए स्पॉट हुईं.

शोएब इन दिनों ‘झलक दिखला जा 11’ (Jhalak Dikhla Jaa 11) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. वहीं दीपिका अक्सर रूहान को लेकर पति से मिलने सेट पर आती हैं. बीते दिनों भी एक्ट्रेस झलक दिखला जा 11 के सेट पर स्पॉट हुईं, जहां से अब उनकी  तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में दीपिका  अपनी बेली बंप को कवर (Dipika Kakar hides baby bump) करती हुई नजर आ रही हैं, जिसके बाद से ही उनकी सेकंड प्रेग्नेंसी के रूमर्स फैल गए हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में शोएब अपने प्यारे से परिवार के साथ झलक दिखला जा 11 के सेट के बाहर पैप्स के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस मौके पर दीपिका रेड कलर के अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन नेटीजंस का ध्यान उनके दुपट्टा लेने की स्टाइल पर चला गया, जिसके बाद दीपिका की सेकंड प्रेग्नेंसी की चर्चा होने लगी. 

दरअसल दीपिका ने अपने दुपट्टे को इस तरह पिन अप किया था जिससे उनका पेट ढंका रहे, उनका वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. इसके अलावा वो चलने में भी अनकंफर्टेबल लग रही थीं, जिसके बाद यूजर्स को यकीन हो गया कि दीपिका और शोएब दूसरी बार पैरेंट्स बननेवाले हैं. हालांकि अब तक कपल ने इन रूमर्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन यूजर्स और फैंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है. 

बता दें कि दीपिका और शोएब ने 22 फरवरी, 2018 को शादी रचाई थी. शादी के पांच साल बाद, कपल ने 21 जून, 2023 को बेटे रुहान को वेलकम किया था. रुहान अब सात महीने का हो चुका है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli