Entertainment

मां बननेवाली हैं दिशा परमार, पति राहुल संग खूबसूरत अंदाज में अनाउंस की प्रेग्नेंसी, फ्लॉन्ट किया बेबी बम्प (Disha Parmar and Rahul Vaidya are going to be parents soon, couple announce pregnancy; Disha flaunts baby bump)

टेलीविज़न वर्ल्ड से एक और गुड न्यूज़ आ रही है. टीवी के फेमस कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार (Disha Parmar and Rahul Vaidya) के घर भी जल्दी ही खुशियां आनेवाली हैं. राहुल और दिशा जल्द दी पैरेंट्स (Disha Parmar Pregnant) बनने वाले हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए बेहद खास अंदाज़ में फैंस के साथ ये गुड न्यूज़ (Disha Parmar-Rahul Vaidya announce pregnancy) शेयर की है.

जी हां, राहुल वैद्य और दिशा परमार की खुशी इस समय सातवें आसमान पर है. वे पैरेंट्स जो बननेवाले हैं. यह खुशी उन्होंने फैन्स के साथ एकदम यूनीक स्टाइल में साझा की. दिशा ने कुछ तस्वीरों के साथ सोनोग्राफी का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें इसमें बेबी साफ नजर आ रहा है.

दिशा परमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें एक तस्वीर में राहुल वैद्य ने हाथ में स्लेट पकड़ी हुई है और दिशा परमार ने उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ है. स्लेट पर लिखा है, ‘मम्मी एंड डैडी’. इस तस्वीर में दिशा परमार का बेबी बंप (Disha Parmar flaunts baby bump) भी नजर आ रहा है. ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी नजर आ रहा है. इस पोस्ट के साथ दिशा परमार ने कैप्शन में लिखा है, ‘होनेवाले मम्मी-पापा और बेबी की तरफ से हैलो.’

इसके अलावा दिशा ने एक तस्वीर सोनोग्राफी की शेयर की है और साथ में सोनोग्राफी का वीडियो भी है, जिसमें बेबी मूव करता हुआ नजर आ रहा है. दिशा परमार के इस पोस्ट पर फैन्स और सेलेब्स कमेंट करके खूब बधाइयां दे रहे हैं. जैस्मीन भसीन, अनीता हसनंदानी, भारती सिंह, मौनी रॉय, अली गोनी, वरुण सूद, राजीव अदातिया जैसे तमाम सेलेब्स ने भी राहुल वैद्य और दिशा परमार को बधाई दी और उन पर प्यार लुटा रहे हैं.

राहुल वैद्य और दिशा परमार ने 16 जुलाई, 2021 को शादी की थी. राहुल ने दिशा को रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में प्रपोज किया था. शादी से पहले राहुल और दिशा परमार एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. राहुल वैद्य शादी के बाद से ही जल्दी से पापा बनना चाहते थे और इस बारे में वो कई बार बात भी कर चुके हैं. अब जाकर उनकी ख्वाहिश पूरी होने जा रही है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli