Entertainment

दिशा परमार-राहुल वैद्य ने किया अपनी बेटी का नामकरण, रखा इतना प्यारा नाम (Disha Parmar and Rahul Vaidya reveal the name of their daughter, host a Naamkaran ceremony to announce her name)

टीवी वर्ल्ड के मोस्ट लविंग कपल्स में से एक  राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर है. दोनों जब से एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं तब से उनकी दुनिया ही बदल गई है. दोनों लाइफ का बेस्ट फेज एंजॉय कर रहे हैं. 

कपल ने 30 सितंबर 2023 को अपनी बेटी (Disha Parmar and Rahul Vaidya’s daughter) को वेलकम किया था. और अब बेटी के दो महीने की होने से पहले उन्होंने बेटी का नाम रिवील (Disha Parmar and Rahul Vaidya reveal daughter’s name) किया है. हाल ही में उन्होंने बेटी की नामकरण सेरेमनी रखी, जिसकी झलक कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

बीते दिन यानी 14 नवंबर 2023 को दिशा परमार और राहुल वैद्य ने अपनी प्रिंसेस के लिए एक ग्रैंड नामकरण सेरेमनी होस्ट (Disha Parmar host a Naamkaran ceremony) की, जिसमें उनकी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए. नामकरण के लिए कपल ने बेटी के झूले को खूबसूरती से सजाया था, जिसमें बेटी को सुलाकर फिर नामकरण सेरेमनी की गई. 

दिशा परमार और राहुल वैद्य ने अपनी बेटी का नाम नव्या (Navya) रखा है, जिसका मतलब भी बहुत प्यारा है. नव्या का मतलब है बेहद प्यारी, और जाहिर है दिशा परमार और राहुल वैद्य के लिए उनकी बेटी इस दुनिया में सबसे प्यारी है, इसलिए उन्होंने उसका ये नाम रखा है. 

हालांकि कपल ने अब तक नामकरण सेरेमनी की कोई तस्वीर नहीं शेयर की है, लेकिन इंस्टा स्टोरी पर फैमिली मेंबर्स द्वारा शेयर किए गए पोस्ट के कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिसमें सभी उनकी लाडली नव्या पर प्यार और आशीर्वाद बरसाते दिख रहे हैं. 

लुक की बात करें तो बेटी के नामकरण सेरेमनी के लिए दिशा परमार ने ऑरेंज और पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी, वहीं, राहुल शेरवानी में नजर आ रहे थे, जबकि बेटी को भी मैचिंग फ्रॉक और हेडबैंड पहनाया गया था. लेकिन इस बार भी कपल ने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. 

बता दें इससे पहले कपल ने अपनी लिटिल प्रिंसेस के साथ पहली दिवाली सेलिब्रेट की थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं और फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

बाळासाहेब ठाकरे यांचा नातू करणार बॉलिवूडमध्ये पदार्पण (Thackeray Family Son Aaishvary Thackeray Bollywood Debut In 2025)

शिवसेनाप्रमुख दिवंगत बाळासाहेब ठाकरे यांचा राजकीय वारसा त्यांचे चिरंजीव उद्धव ठाकरे, नातू आदित्य ठाकरे आणि…

November 30, 2024

पंड्या स्टोर फेम अभिनेत्याने केली घटस्फोटाची घोषणा, पदरात आहे २ वर्षांची मुलगी (Pandya Store Fame Akshay Kharodia Aannounced Separation With Wife Divya Punetha)

तीन वर्षांपूर्वी दिव्या पुणेंथासोबत लग्नगाठ बांधणारा पांड्या स्टोअर फेम अभिनेता अक्षय खरोडिया याने सोशल मीडियावर…

November 30, 2024

शरद कपूर पर लगा महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR (Sharad Kapoor Accused Of Molesting Woman FIR Filed Mumbai Police Crime)

फिल्म दस्तक में सुष्मिता सेन और फिल्म 'जोश' में ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान के…

November 30, 2024

कहानी- पेंसिल (Short Story- Pencil)

"… अपना बढ़ा कद दिखाकर मैं उन्हें भावहीन नहीं करना चाहता था. पुरानी संजोई यादें…

November 30, 2024

या अभिनेत्यामुळे कतरिना कैफच्या डोळ्यात आलेले पाणी, सलमान खानसमोर जाऊन आलेलं रडू (Katrina Kaif Had Cried In Front of Salman Khan Because Of This Actor)

एकेकाळी सलमान खान आणि कतरिना कैफ एकमेकांना डेट करत होते हे सर्वांनाच माहिती आहे. त्या…

November 30, 2024
© Merisaheli