Entertainment

दिशा परमार-राहुल वैद्य ने किया अपनी बेटी का नामकरण, रखा इतना प्यारा नाम (Disha Parmar and Rahul Vaidya reveal the name of their daughter, host a Naamkaran ceremony to announce her name)

टीवी वर्ल्ड के मोस्ट लविंग कपल्स में से एक  राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर है. दोनों जब से एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं तब से उनकी दुनिया ही बदल गई है. दोनों लाइफ का बेस्ट फेज एंजॉय कर रहे हैं. 

कपल ने 30 सितंबर 2023 को अपनी बेटी (Disha Parmar and Rahul Vaidya’s daughter) को वेलकम किया था. और अब बेटी के दो महीने की होने से पहले उन्होंने बेटी का नाम रिवील (Disha Parmar and Rahul Vaidya reveal daughter’s name) किया है. हाल ही में उन्होंने बेटी की नामकरण सेरेमनी रखी, जिसकी झलक कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

बीते दिन यानी 14 नवंबर 2023 को दिशा परमार और राहुल वैद्य ने अपनी प्रिंसेस के लिए एक ग्रैंड नामकरण सेरेमनी होस्ट (Disha Parmar host a Naamkaran ceremony) की, जिसमें उनकी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए. नामकरण के लिए कपल ने बेटी के झूले को खूबसूरती से सजाया था, जिसमें बेटी को सुलाकर फिर नामकरण सेरेमनी की गई. 

दिशा परमार और राहुल वैद्य ने अपनी बेटी का नाम नव्या (Navya) रखा है, जिसका मतलब भी बहुत प्यारा है. नव्या का मतलब है बेहद प्यारी, और जाहिर है दिशा परमार और राहुल वैद्य के लिए उनकी बेटी इस दुनिया में सबसे प्यारी है, इसलिए उन्होंने उसका ये नाम रखा है. 

हालांकि कपल ने अब तक नामकरण सेरेमनी की कोई तस्वीर नहीं शेयर की है, लेकिन इंस्टा स्टोरी पर फैमिली मेंबर्स द्वारा शेयर किए गए पोस्ट के कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिसमें सभी उनकी लाडली नव्या पर प्यार और आशीर्वाद बरसाते दिख रहे हैं. 

लुक की बात करें तो बेटी के नामकरण सेरेमनी के लिए दिशा परमार ने ऑरेंज और पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी, वहीं, राहुल शेरवानी में नजर आ रहे थे, जबकि बेटी को भी मैचिंग फ्रॉक और हेडबैंड पहनाया गया था. लेकिन इस बार भी कपल ने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. 

बता दें इससे पहले कपल ने अपनी लिटिल प्रिंसेस के साथ पहली दिवाली सेलिब्रेट की थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं और फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025
© Merisaheli