Entertainment

हल्दी कुमकुम में बेटी नव्या संग नज़र आई दिशा परमार, वाइन सूट पहने हुए एक्ट्रेस ने दिखाई फंक्शन की खूबसूरत झलकियां (Disha Parmar Haldi Kumkum With Daughter Navya, Shared Glimpses From Function Wearing Vine Suit)

टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा परमार ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लेटेस्ट फोटोज़ शेयर की हैं. ये फोटोज़ एक्ट्रेस के हल्दी कुमकुम की है. वाइन कलर का सूट पहने हुए एक्ट्रेस फंक्शन में ट्रेडिशनल लुक में नज़र आई.

हाल ही में दिशा परमार ने अपनी बेटी नव्या के साथ हल्दी कुमकुम अटेंड किया. मम्मी बनने के बाद ये दिशा का फर्स्ट हल्दी कुमकुम था. हल्दी कुमकुम का ये फंक्शन एक्ट्रेस की फ्रेंड ऐश्वर्या के घर पर था. हल्दी कुमकुम के फंक्शन की कुछ झलकियां एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर की हैं.

हल्दी कुमकुम में एक्ट्रेस वाइन कलर का सूट पहने हुए नज़र आई. साथ में एक्ट्रेस ने मैचिंग बनारसी दुपट्टा कैरी किया था.

अपने इस ट्रेडिशनल लुक को दिशा ने गोल्डन कलर के झुमकों हैवी से कंपलीट किया. गले में मंगलसूत्र और बालों की पोनी बनाए हए दिशा बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है.

हल्दी कुमकुम के फंक्शन में दिशा के साथ उनकी बेटी नव्या भी नज़र आई. शेयर की गई तस्वीर में नव्या ग्रीन कलर का फ्रॉक पहनी हुई नज़र आ रही है. बालों में क्यूट हेयरबैंड लगाया हुआ है.

अपनी इंस्टा स्टोरी में दिशा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सभी मैरिड लेडीज एक साथ बैठी हैं. साथ में दिशा भी नज़र आ रही हैं और उनके साथ मस्ती कर रही है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

समर स्किन केयर गाइड (Summer Skin Care Guide)

हवाओं का रुख़ बदल चुका है. ठंडी हवाएं रुख़सत हो चुकी हैं और गर्मी ने…

April 18, 2025

कहानी- पति (Short Story- Pati)

उसे कोई शिकायत नहीं है. कोई शिकवा नहीं, उसकी कोई मांग नहीं, कोई फ़रमाइश नहीं.…

April 17, 2025

बधाई हो! सागरिका-ज़हीर खान बने पैरेंट्स, नन्हे लाड़ले से घर हुआ रोशन… (Congratulations! Sagarika-Zaheer Khan became parents)

अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान के घर गूंज उठी किलकारियां. जी हां, दोनों…

April 17, 2025

5 Simple Ways to Build Happy Relationships

In the race to achieve a successful career, a dazzling social life and a hot…

April 16, 2025

क्या हेल्थ के लिए नुक़सानदायक है ज़्यादा कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल? (Is excessive use of cosmetics harmful for health?)

कॉस्मेटिक्स आपके चेहरे को कितना नुक़सान पहुंचा सकते हैं, यह कई बातों पर निर्भर करता…

April 15, 2025
© Merisaheli