बॉलीवुड की ब्यूटिफुल एक्ट्रेस दिशा पाटनी को लेकर कहा जाता है कि वो टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि दोनो में से किसी ने भी इस बारे में कभी कुछ नहीं बोला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने स्कूल के दिनों में दिशा पाटनी बॉलीवुड के किसी और एक्टर की दीवानी थी. उस एक्टर के लिए दिशा इस कदर दीवानी थी कि रोड साइड पोस्टर पर लगे उसकी तस्वीर को देखने के चक्कर में उनका एक्सीडेंट तक हो जाता था. आइए जानते हैं कौन है वो हैंडसम, जिसके लिए धड़कता था दिशा का दिल.
इंटरव्यू में दिशा पाटनी ने किया खुलासा – जाने-माने वेब पोर्टस पिंक विला को दिए एक इंटरव्यू में दिशा पाटनी ने बताया था कि वो किस एक्टर से प्यार करती थीं. एक्ट्रेस ने कहा था कि, “जब मैं स्कूल में थी तब रणबीर कपूर की बड़ी फैन थी. मैं कई एक्सीडेंट में फंसी हूं क्योंकि मैं उनका पोस्टर देखती थी. मेरे शहर में उनका एक बहुत बड़ा पोस्टर था. मुझे लगता था कि वो किसी ब्रांड के प्रचार के लिए लगा था और मैं बस उसे देखती थी और मैं अपनी स्कूटी को ड्राइव करते हुए बहुत सी चीजों से टकरा जाती थी.”
इसके बाद जब दिशा से सवाल किया गया कि, क्या उन्होंने इस बारे में कभी रणबीर कपूर को बताया था? तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि, “सच में नहीं लेकिन मैं ऐसा करूंगी.”
जहां तक दिशा पाटनी के प्रोफेशनल लाइफ की बात है, तो उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया है. आज के समय में दिशा के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. उनका फिटनेस और उनकी खूबसूरती बेमिसाल है. इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया हैं. 29 जुलाई को फिल्म रिलीज हो चुकी है, जिसे लोगों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.
वहीं रणबीर कपूर की बात करें तो 22 जुलाई को उनकी फिल्म ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, जिसे लेकर वो चर्चा में हैं. हर बार की तरह इस फिल्म में भी रणबीर की एक्टिंग ने लोगों को इम्प्रेस करने का काम किया है. इसके अलावा फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘एनिमल’ को लेकर भी रणबीर काफी चर्चा में हैं.
हिंदी फिल्मों के पॉपुलर निर्देशक और निर्माता बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल 'महाभारत' में शकुनि…
बिग बॉस ओटीटी के फैंस के लिए खुशखबरी हैं. बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान…
विद्यार्थ्यांचा एक गट नृत्याच्या स्पर्धेत भाग घेतो आणि पहिले बक्षीस पटकावतो. जागतिक परिषदेसाठी त्यांची निवड…
तुमने मुझे लिखामैंने तुमकोआपस में कविताएं बदलकर भीहम स्वयं को पढ़ सकते हैं अधूरे तुम…
“ऐ सफ़ेद सूट..!” मैं ठिठक गई. समीर मेरी ओर ही आ रहे थे. मैं डर…
शादी के तीन महीने बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फैन्स के साथ गुड न्यूज़…