जी हां, घर-घर की चेहती ये है मोहब्बतें सीरियल की इशिता यानी दिव्यांका त्रिपाठी का आज (14th December) शादी के बाद पहला बर्थडे है. दिव्यांका शादी के बाद आज पहली बार अपने मिस्टर हैंडसम यानी विवेक दहिया के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हर लड़की की तरह दिव्यांका भी अपने बर्थडे को लेकर काफ़ी एक्साइटेड हैं और अपने हैंडसम हसबैंड से सरप्राइज़ेस का इंतज़ार कर रही हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने बर्थडे की बातें शेयर करते हुए बताया: “शादी के बाद हर लड़की के लिए हर पहली चीज़ ख़ास होती है, फिर चाहे बर्थडे हो, करवाचौथ या कोई भी फेस्टिवल. मैं भी अपनी शादी के बाद की हर पहली चीज़ एंजॉय कर रही हूं.
इस बार मेरे बर्थडे की तैयारियों में मेरा कोई कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं हैं, क्योंकि इस बार मैं अपने बर्थडे पर पैम्पर्ड होना चाहती हूं. (हंसते हुए) हां, हर वाइफ की तरह मैंने भी विवेक को क्लू ज़रूर दिए हैं, ताकि उनके लिए बर्थडे गिफ्ट ख़रीदना आसान हो जाए. इस बार विवेक ने मुझे बर्थडे पर कई सरप्राइज़ेस दिए हैं और अभी भी कुछ सरप्राइज़ेस बाकी हैं, जिनका अंदाज़ा मुझे है, लेकिन मैं उन्हें डिस्न्लोज़ नहीं करना चाहती. मैं अपने सारे सरप्राइज़ेस को पूरी तरह एंजॉय करना चाहती हूं.
बर्थडे के दिन मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ रहना पसंद करती हूं. मैंने विवेक से उनकी प्लानिंग के बारे पूछा, लेकिन वो कुछ भी बता नहीं रहे. देखते हैं, क्या-क्या ख़ास इंतज़ाम किए हैं विवेक ने मेरे बर्थडे के लिए.
मुझे केक बहुत पसंद हैं. बर्थडे केक के बाद मुझे क्रिसमस केक का भी बेसब्री से इंतज़ार है. मेरी मम्मी बहुत अच्छा केक बनाती हैं. मुझे याद है, मेरे बर्थडे के दिन मम्मी मेरे लिए स्टार, बटरफ्लाई जैसे ख़ूबसूरत शेप के केक बनाकर मुझे सरप्राइज़ देती थीं. आज भी मैं अपनी मम्मी के हाथ के बनाए केक को बहुत मिस करती हूं.”
एक के बाद एक कई हिट गाने देनेवाले और अपने गानों से लोगों के दिलों…
जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…
टीम इंडिया (Team India) द्वारा चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने के बाद क्रिकेटर के एल…
महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…
आईआईफा 2025 में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने दिवंगत दादाजी और शोमैन…
मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…