Categories: TVEntertainment

लॉकडाउन में पति संग गार्डनिंग करती नज़र आईं टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi Gardening At Home With Husband Vivek Dahiya )

लॉकडाउन के दौरान सभी सेलेब्स अपनी रोज़मर्रा की एक्टिविटीज़ अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. इसी बीच टीवी के पॉप्युलर शो ये है मोहब्बतें की इशिता भल्ला यानी दिव्यांका त्रिपाठी भी अपने पति के साथ रोज़ सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. कभी खाना बनाते, तो कभी साफ़ सफाई करते दिव्यांका और विवेक के फ़ोटोज़ और वीडिओज़ उनके फैन्स काफ़ी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच दिव्यांका ने गार्डनिंग करती कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आप भी देखें ये तस्वीरें.

दिव्यांका और विवेक ने ये पौधे कुछ दिनों पहले ही नर्सरी से लेकर रखे हैं. फोटो शेयर करते हुए दिव्यांका ने लिखा कि अपनी पसंद के पौधे चुनना, उन्हें घर लाकर उनकी जरूरत के मुताबिक खाद-पानी देकर उन्हें संजोकर लगाना एक बड़ा टास्क है. फ़ोटोज़ से साफ़ पता चलता है कि दोनों को ही गार्डनिंग का कितना शौक है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि विवेक दहिया को गार्डनिंग के साथ साथ पौधों के बारे में भी काफ़ी अच्छी जानकारी है. विवेक ने बताया कि हर पौधे की अपनी ज़रुरत होती है. किसी को पानी कम लगता है, तो किसी को धूप काम, ऐसे में आपको उन्हें उनकी ज़रूरत के अनुसार रखना और संभालना पड़ता है.

वाकई पौधों की देखभाल करना और उन्हें संभालना बहुत हेल्दी है और यह एक बहुत अच्छा स्ट्रेस बस्टर भी है. गार्डनिंग आपको क्रिएटिव बनाती है. गार्डनिंग करते हुए दोनों साथ में काफ़ी अच्छा और क्वालिटी समय बिता रहे हैं. सभी कपल्स को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि किस तरह दोनों एक साथ प्रकृति के नज़दीक क्वालिटी समय बिताएं.

– अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर के पति संजय कपूर ने जब हनीमून पर किया उनका सौदा, किया दोस्त के साथ सोने को मजबूर (Throwback: Karishma Kapoor Revealed That On Her Honeymoon, Her Husband’s Friend Auctioned Her)

Aneeta Singh

Share
Published by
Aneeta Singh

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli