टेलीविजन के फेमस कपल दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. ये ‘मेड फॉर इच अदर’ कपल अक्सर प्यार भरे सोशल मीडिया पोस्ट डालकर कपल्स गोल देते दिखते हैं और उनके फैन्स को भी उनका रोमांटिक अंदाज़ खूब पसंद आता है.
इन दिनों ये कपल राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में वेकेशन मना रहा है. और ये वेकेशन विवेक दहिया ने दिव्यांका के लिए प्लान किया है और वेकेशन की वजह भी बेहद खास है. दरअसल एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी 14 दिसंबर को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही हैं और उदयपुर ट्रिप पति विवेक दहिया की ओर से उन्हें बर्थडे सरप्राइज है. दोनों ने उदयपुर ट्रिप की बेहद खूबसूरत फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन्हें देखकर लग रहा कि बर्थडे सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. इन फोटोज़ में दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया उदयपुर की वादियों का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि उदयपुर दिव्यांका का फेवरेट हॉलिडे स्पॉट है. शादी के बाद के बाद हनीमून के लिए भी वे उदयपुर ही गए थे.
फ़ोटो शेयर करते हुए विवेक दहिया ने लिखा, ‘एक बार फिर हम अपने फेवरेट शहर में हैं. बर्थडे सेलिब्रेशन के काउंटडाउन की शुरुआत हो चुकी है.
वहीं दिव्यांका ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो और कुछ फोटोज शेयर की हैं. साथ में लिखा है, ‘ये शाम… अब मेरे नाम….’ फोटोज़ देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि विवेक ने दिव्यांका के लिए खास रोमांटिक डिनर प्लान किया था, उनके डिनर टेबल से खूबसूरत लेक व्यू वाकई उनकी शाम को और रोमांटिक बना रहा है.
इन फोटोज में दिव्यांका और विवेक ट्विनिंग करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. दिव्यांका ने जहां ग्रे कलर की ड्रेस पहनी हुई है और बालों को खुला रखा है तो वहीं विवेक दहिया भी ग्रे शर्ट और जींस की पेंट में नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा उमेद भवन महल से भी दिव्यांका ने अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनके फैन्स की नजरें उन पर से हट ही नहीं रही हैं.
बता दें कि हाल ही में ये कपल दुबई में वेकेशन पर पहुंचा था, जहां विवेक ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उनकी दुबई वेकेशन की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई थीं.
दिव्यांका-विवेक की जोड़ी उनके फैन्स के बीच बेहद पॉपुलर है. उनके फैन्स इस लव-बर्ड्स को ‘दिवेक’ कह कर पुकारते हैं. दिव्यांका अपने पति विवेक दहिया के साथ बहुत प्यारी बॉन्डिंग शेयर करती हैं और दोनों ही हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…