अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर हो रही दिवाली पार्टी (Diwali Party) में आधी रात को एश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर अर्चना सदानंद के लहंगे में अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तुरंत शाहरुख ख़ान उनके क़रीब पहुंच अपनी कोट से आग बुझाने लगे. इसमें शाहरुख भी जल गए. फ़िलहाल अर्चना ख़तरे से बाहर हैं. सच, रिल लाइफ में ही नहीं, रियल लाइफ में भी शाहरुख बिंदास हीरो और बादशाह हैं.
इस बार दिवाली पर शाहरुख कहीं नायक रहे, तो कहीं विवादों से भी घिरे रहे. जब उन्होंने पत्नी गौरी व बेटे अबराम के साथ माथे पर तिलक लगी हुई फोटो शेयर की थी, तब उन्हें काफ़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. ऐसे में शबाना आज़मीजी ने न केवल उनका बचाव किया, बल्कि टोलर्स को भी आड़े हाथ लिया. इन दिनों शाहरुख फैमिली के साथ काफ़ी बढ़िया समय बिता रहे हैं. कभी वे बच्चों को पिज़्ज़ा बनाकर खिला रहे हैं, तो कभी उनके साथ पूजा-पाठ भी कर रहे हैं. साथ ही कई दिवाली पार्टी भी अटेंड कर रहे हैं.
पार्टी से याद आया अमिताभ बच्चन ने भी दो साल बाद अपने घर जलसा में शानदार दिवाली की पार्टी दी. इसमें फिल्मी दुनिया की जानी-मानी हस्तियों, जैसे- अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, शाहरुख ख़ान, गौरी, शाहिद कपूर, मीरा कपूर, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, करण जौहर, टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर के अलावा खिलाड़ी व मुकेश अंबानी भी सपरिवार सम्मलित हुए. सोशल मीडिया पर पार्टी की फोटोज़ के साथ-साथ अमितजी के घर पूजा-अर्चना की तस्वीरें भी काफ़ी वायरल रहीं.
लोगों द्वारा पटाखों को लेकर जागरुकता से अमितजी इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने इसका ज़िक्र सोशल मीडिया पर किया और जनता जर्नादन के ताक़त की भी ख़ूब तारीफ़ की. आइए, फेस्टिवल के इस मौसम को और भी ख़ुशगवार बनाने के लिए अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी, पूजा, अन्य मशहूर सेलिब्रिटीज़ की मस्ती-हंगामा से भरी तस्वीरों से रू-ब-रू होते हैं…
यह भी पढ़े: हैप्पी दिवाली: सितारों की मस्ती-धमाल से भरी दिवाली… (Happy Diwali: Stars Celebration)
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…