Entertainment

बिग बॉस 13 में हो सकती है कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की वाइल्ड कार्ड एंट्री (Bigg Boss 13: Kaanta Laga Girl Shefali Zariwala May Enter In Bigg Boss House As Wild Card Entry)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में कंटेस्टेंट के बेघर होने के साथ-साथ शो में कई सेलिब्रिटीज़ के शामिल होने की ख़बरें भी आ रही हैं. बिग बॉस 13 में अब तक चार लोगों को यानी दलजीत कौर, कोएना मित्रा, अबू मलिका और सिद्धार्थ डे को बिग बॉस का घर छोड़ बेघर होना पड़ा है. वहीं बिग बॉस में तीन लोगों की यानी विकास पाठक उर्फ हिन्दुस्तानी भाऊ, तहसीन पूनावाला और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की भी वाइल्ड कार्ड एंट्री की ख़बर आ रही है. हालांकि अभी तक ये तीनों कंटेस्टेंट शो में नज़र नहीं आए हैं, लेकिन उम्मीद है कि ये तीनों जल्दी बिग बॉस 13 में नज़र आएंगे.

अब ख़बर है कि बिग बॉस 13 में कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की भी वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है. अगर कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की बिग बॉस में एंट्री होती है, तो बिग बॉस में ग्लैमर और एंटरटेनमेंट का तड़का और बढ़ जाएगा.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: देवोलीना ने शहनाज को मारा थप्पड़, सोशल मीडिया पर देवो के खिलाफ यूजर्स का भड़का गुस्सा (Devoleena Bhattacharjee Slaps Shehnaz Gill, Enrages Fans)

90 के दशक में जब कांटा लगा गाने का रिमिक्स बना और शेफाली जरीवाला इस गाने का चेहरा बनी, तो इस गाने के कारण शेफाली जरीवाला रातोंरात पॉप्युलर हो गई थी. उस समय में कुछ लोगों ने इस गाने को अश्‍लील कहा, तो युवा इस गाने पर जमकर थिरके. 90 के दशक में कांटा लगा गाना पब, डिस्को, पार्टीज़ में खूब बजा. कांटा लगा गाने के अलावा शेफाली जरीवाला ने कभी आर कभी पार, प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया जैसे गानों पर भी डांस किया है.

अब देखना ये है कि बिग बॉस 13 में शेफाली जरीवाला क्या गुल खिलाती हैं.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13ः इस कंटेस्टेंट ने शो के होस्ट सलमान ख़ान से लिया सीधा पंगा, मुझे सलमान का व्यवहार पसंद नहीं (Bigg Boss 13: This Contestant Dislikes Salman Khan’s BEHAVIOUR)

 

Kamla Badoni

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli