Categories: Makeup

कॉम्प्लेक्शन के अनुसार कैसे करें मेकअप? (Makeup Tips According to Complexion)

हर किसी का कॉम्प्लेक्शन एक जैसा नहीं होता इसलिए

सभी के चेहरे की मेकअप की ज़रूरतें भी अलग-अलग होती

हैं. कैसे करें कॉम्प्लेक्शन के मेकअप आइए, जानते हैं.

(Makeup Tips According to Complexion)

फेयर कॉम्प्लेक्शन

अक्सर लोगों को लगता है कि फेयर कॉम्प्लेक्शन वालों पर मेकअप का हर शेड अच्छा लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है. अट्रैक्टिव लुक के लिए मेकअप के रूल्स भी फॉलो करने ज़रूरी हैं.

फाउंडेशन

  • शीयर फाउंडेशन आपको नैचुरल लुक देंगे.
  • गोरी रंगत वालों को हैवी फाउंडेशन लगाने से बचना चाहिए.

आई मेकअप

  • आई मेकअप के लिए मैटालिक कलर्स, जैसे- ब्रॉन्ज, कॉपर आदि आपके लिए परफेक्ट हैं.

ब्लश ऑन

  • एप्रिकॉट या रेडिश ब्राउन टोन का ब्लश अप्लाई करें. ये शेड्स आपके कॉम्प्लेक्शन में अच्छी तरह ब्लेंड हो जाएंगे.
  • चाहें तो पिंक शेड भी आज़मा सकती हैं.

लिप मेकअप

  • डार्क ब्राउन, रेड जैसे शेड्स फेयर कॉम्प्लेक्शन को और भी ख़ूबसूरत बनाते हैं.
  • ऑरेंज टोन वाला ब्राउन शेड भी आपको हॉट लुक देगा.
  • ब्राइट पिंक कलर से बचें.

 

व्हीटिश कॉम्प्लेक्शन

व्हीटिश यानी गेहुंए रंग की महिलाओं के लिए मेकअप के कौन-से शेड बेस्ट हैं? आइए, जानते हैं.

फाउंडेशन

  • गेहुंए रंग की महिलाओं पर यलो टोन वाले फाउंडेशन अच्छे लगते हैं.
  • आप चाहें तो शीयर इस्तेमाल कर सकती हैं. हां, ऐसा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि पाउडर फाउंडेशन से मैच करता हुआ हो.

आई मेकअप

  • कूल ब्लू, डार्क ग्रे शेड के आईशैडो आपकी आंखों को नया निखार देंगे.
  •  इसी तरह सिल्वर शैडो आपकी आंखों को सेक्स अपील देगा, लेकिन आख़िर में ब्लैक आई लाइनर लगाना और आईब्रोज़ को ग्रूम करना न भूलें.

ब्लश ऑन

  • सॉफ्ट डस्की पिंक और प्लम शेड आपके कॉम्प्लेक्शन पर सूट करेंगे.

लिप मेकअप

  • पिंक शेड्स आप पर ख़ूब जंचेंगे.
  • ब्राउन, रेड और मोव टोन वाले लिप कलर्स भी अपने वैनिटी बैग में ज़रूर शामिल करें.

डार्क कॉम्प्लेक्शन

सांवली रंगत वालों को मेकअप के लिए शेड्स चुनते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. सांवले रंग पर मेकअप के डार्क शेड्स उनकी ख़ूबसूरती संवारने की बजाय बिगाड़ सकता है. अतः मेकअप करते वक़्त डार्क कॉम्प्लेकशन वालों को निम्न बातें ध्यान में रखनी चाहिए.

फाउंडेशन

  • फेयर इफेक्ट के लिए डीप यलो या रिच गोल्डन टोन वाला फाउंडेशन चुनें.

आई मेकअप

  • वॉर्म ब्राउन, चॉकलेट, सिल्वर, ब्रॉन्ज या ग्रीन शेड के आई मेकअप से आपके लिए परफेक्ट है.

ब्लश ऑन

  • वॉर्म कॉफी शेड का ब्लशर आप पर सूट होगा.

लिप मेकअप

  •  ब्राउन, चॉकलेट और रेड ब्राउन शेड आपको नैचुरल लुक देंगे.
  • चाहे तो लिपस्टिक लाइट या ड्रैमेटिक भी अप्लाई कर सकती हैं.
  • पिंक और ऑरेंज शेड न लगाएं.

 

 

Summary
Article Name
कॉम्प्लेक्शन के अनुसार कैसे करें मेकअप? (Makeup Tips According to Complexion)
Description
हर किसी का कॉम्प्लेक्शन एक जैसा नहीं होता इसलिए सभी के चेहरे की मेकअप की ज़रूरतें भी अलग-अलग होती हैं. कैसे करें कॉम्प्लेक्शन के मेकअप आइए, जानते हैं.
Author
Publisher Name
Pioneer Book Company Pvt Ltd
Publisher Logo
Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli