#Vastu Tips: गलती से भी इन जगहों पर न रखें घर की चाबियां, नहीं तो जीवन में उठानी पड़ सकती है परेशानियां (Do Not Keep Keys In These Places Even By Mistake, Otherwise You Face Trouble In Life)

बाहर से आने के बाद हम चाबियों को ऐसे ही साइड टेबल या डाइनिंग टेबल पर रख देते हैं, जो की वास्तु के नियमों के अनुसार सही नहीं है. वास्तु के अनुसार चाबियाँ ऐसे रखें की एक निश्चित जगह होनी चाहिए, जहां पर किसी बाहरी व्यक्ति की नज़र न पड़े. क्योकि घर की चाबियों का असर आपके भाग्य पर पड़ता है. आइए जानते है वास्तु के अनुसार चाबियों संबंधी नियम-

किचन

photo source: freepik.com

वास्तु के अनुसार किचन में चाबियां रखना अशुभ माना जाता है. कुछ लोगों की आदत होती है कि किचन में चाबी रखते हैं. लेकिन वास्तु के नियमों के अनुसार ऐसा करना गलत है.

पूजा घर

पूजा घर, घर की सबसे शुद्ध जगह होती है. बाहर से आने के बाद  बिना हाथ-पैर धोए सीधे पूजा घर में जाकर चाबियां न रखें  

ड्राइंग रूम

ज्यादातर लोग अपनी घर की चाबियों को ड्राइंग रूम में रखते हैं. लोगों का मानना है कि बाहर से आने के बाद चाबी को द्वारिंग रूम में लगे की-होल्डर में टांग ना आसान होता है और घर से बाहर जाते समय जल्द बाजी में चाबी भूलने का डर नहीं रहता है. पर वास्तु के अनुसार ड्राइंग रुम में भी कभी भी चाबियां नहीं रखनी चाहिए। ड्राइंग रुम में  चाबियां रखने से बाहर से आने वाले हर आदमी की नज़र चाबियों पर पड़ती है.चाबी ऐसी जगह पर रखें, जहां पे किसी नज़र न पड़े.

लॉबी

वास्तु के अनुसार घर में चाबी रखने की खास जगह बना रहे हैं, तो चाबियों को लॉबी में रखें। वो पश्चिम दिशा की तरफ. लॉबी की पश्चिम दिशा में चाबियाँ  रखना शुभ होता है.

चाबियों के बारे में वास्तु संबंधी  नियम

photo source: freepik.com

– वास्तु के अनुसार वुडन की हल्डर चाबियां रखने के लिए शुभ माना जाता है. इसलिए चाबियां रखने के लिए इसका इस्तेमाल करें.

–  शीशे और प्लास्टिक का की होल्डर गलती से भी यूज़ न करें.

– घर या कार की चाबियों को इधर-उधर रखने की बजाय की होल्डर व की स्टैंड में ही रखें. इससे घर में नेगेटिविटी आती है.

– पुरानी चाबियां, जिनका इस्तेमाल नहीं करते हैं, उन्हें तुरंत हटा दें. इस से आर्थिक नुकसान होता है.

– घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार हो इसके लिए चाबियों को वुड की कीचेन में रखें.

– आजकल मार्केट में लक्ष्मी, गणेश आदि भगवान वाली  कीचेन मिलते हैं, वास्तु के अनुसार भगवान वाली कीचेन में चाबियां न डालें.

photo source: freepik.com

– टूटी-फूटी, पुराने और जंक लगे ताले और चाबियां घर से तुरंत निकाल दें. इन्हें रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

और भी पढ़ें: वास्तु के अनुसार घर में डोर बेल लगाने से पहले रखें इन बातों का ख़्याल (Keep These Things In Mind While Fixing Door Bell At Home)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli