Categories: FILMEntertainment

अमीर हैं तो गरीबों से भीख न मांगें, सेलेब्स के फन्ड रेजिंग पर कंगना रनौत ने कसा तंज (‘Don’t Beg From Poor If You Are Rich’! Kangana Ranaut Takes Dig At Celebs For Raising Funds)

बॉलीवुड की पंगा क्वीन ने कोरोना नेगेटिव होते ही एक बार फिर अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं और इस बार उन्होंने कोरोना रिलीफ के लिए फंड रेजिंग मुहीम चलाने वालों बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधा है.

ये तो सभी जानते हैं कि कोरोना के बढ़ते कहर के बीच बॉलीवुड स्टार्स ने लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और कई स्टार्स ने फंड रेजर के जर‍िए कोरोना मरीजों के लिए आर्थ‍िक मदद इकट्ठा करने के कोशिश में जुटे हैं. लेक‍िन उनके मदद करने का यह तरीका शायद कंगना रनौत को पसंद नहीं आ रहा है और उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी से इस बात का साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उन्होंने सेल‍िब्रिटीज के फंड रेजर पर निशाना साधा है.

अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में कंगना ने 5 पॉइंट्स के जर‍िए कोरोना पेशेंट्स की मदद के लिए अपनी बात रखी है. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, कुछ लोगों के लिए ये बात समझना मुश्किल होगा, लेकिन कुछ लोगों को बात समझ आ जायेगी. कंगना ने आगे 5 पॉइंट्स के साथ लिखा है, पैंडेमिक से मिली सबक-

  1. कोई भी छोटा या महत्वहीन नहीं है, हर कोई मदद कर सकता है, लेकिन इसके लिए महत्वपूर्ण ये है कि अपने जगह, रोल और सोसाइटी पर अपने प्रभाव को पहचानें.

2. कंगना ने सेल‍िब्रिटीज के फंड रेजर पर आपत्त‍ि जताई और लिखा, अगर अमीर हैं तो गरीब लोगों से भीख ना मांगें.

3. कंगना का तीसरा सबक है, ‘अगर आपके प्रभाव से ऑक्सीजन, बेड और दवा का इंतजाम हो सकता है तो शायद आप कुछ लोगों की जान बचा सकते हैं.

4. अगर आपके प्रभाव से ऑक्सीजन, बेड और दवा का इंतजाम हो सकता है तो शायद आप कुछ लोगों की जान बचा सकते हैं. कुछ लोगों के पीछे ना भागें, उस शख्स पर विश्वास करें और सपोर्ट करें जो करोड़ों लोगों की जान बचा सकता है.

5. अगर एक और मात्र एक पावर अरबों लोगों की बेड और ऑक्सीजन की प्रॉब्लम को एक हफ्ते के अंदर हल कर सकता है, तो उसे अपना योगदान देना ना भूलें भले ही वो छोटी सी मदद क्यों ना हो. याद रखें आपने उसमें अपना योगदान दिया है, हर किसी को आपकी नेकी का एहसास नहीं होगा क्योंकि जिंदगी में कई लोग ड्रामा करते हैं और कुछ सिर्फ केयर करते हैं…लव कंगना.

फंड रेजर मुहिम चलनेवाले सेलेब्स पर तंज करने के साथ ही कंगना के इस पोस्ट का पोलिटिकल एंगल भी साफ दिखाई दे रहा है. उनकी पोस्ट पढ़कर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो किसे सपोर्ट करने को कह रही हैं. फिलहाल कंगना के इस पोस्ट को लेकर भी लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि खुद किसी तरह की मदद न करनेवाली कंगना को दूसरों के बारे में इस तरह की बात करने का कोई हक नहीं.

ठीक होते ही पोस्ट शेयर कर ‘कोविड फैन क्लब’ पर भी कसा था तंज


इससे पहले कंगना ने अपनी रिपोर्ट नेगेटिव आने की बात शेयर करते हुए भी तंज कसा था और एक वीडियो शेयर करते कहा था, “आज मैं कोविड नेगेटिव हो गई हूं. मैंने वायरस को कैसे हराया, इस बारे में बहुत कुछ कहना चाहती हूं, लेकिन मुझे कोविड फैन क्लब्स को हर्ट न करने की हिदायत मिली है. वायरस का जरा भी अपमान करो को वाकई कुछ लोग ऐसे हैं, जो आहत हो जाते हैं.”

इंस्टाग्राम ने किया था उनका पोस्ट डिलीट, ट्विटर से भी हो गई थीं सस्पेंड

बता दें, जब कंगना कोरोना संक्रमित हुई थीं, तब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि ‘मैं अब इस वायरस को ध्वस्त कर दूंगी. यदि आप इससे डरेंगे तो यह आपको और अधिक डराएगा. आइए इस कोरोना को नष्ट करें.’ जिसके बाद इंस्टाग्राम ने उनके उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था. इसी बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए कंगना ने ठीक होते ही ये पोस्ट किया था. इसके अलावा कंगना रनौत की कॉन्ट्रोवर्शियल बयानबाजी के चलते पिछले दिनों उनका ट्व‍िटर अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया था, जिसकी वजह से वो काफी सुर्खियों में आ गई थीं.

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सुष्मिता सेन से लेकर सैफ अली खान तक, हार्ट अटैक को मात देकर जिंदगी की जंग जीत चुके हैं ये मशहूर सितारे (From Sushmita Sen to Saif Ali Khan, These Famous Stars Have Won Battle of Life by Defeating Heart Attack)

ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…

September 29, 2024

रणबीर कपूरच्या वाढदिवसानिमित्त आई नीतू कपूरने शेअर केली स्पेशल पोस्ट(Neetu Kapoor Writes Special Post On Ranbir Kapoor’s Birthday)

रणबीर कपूरसाठी आजचा दिवस खास आहे. आज म्हणजेच 28 सप्टेंबर रोजी तो त्याचा 42 वा…

September 28, 2024

भूताला मुक्ती, तर तरुणाला प्रेम मिळवण्यासाठीचा रंजक प्रवास, येतोय नवा मराठी सिनेमा( New Marathi Movie Ek Dav Bhutacha Release Soon)

स्मशानात जन्म झाल्यामुळे सतत भूत दिसणाऱ्या तरूण आणि मुक्ती मिळण्याच्या प्रतीक्षेत असलेलं भूत यांच्यातील धमाल…

September 28, 2024

लग्नाच्या ३ महिन्यांनी सोनाक्षीने केली नवऱ्याची पोलखोल, कोणती सवय आवडत नाही? (Sonakshi Sinha Exposed Zaheer Iqbal After Three Months Of Marriage, Reveals Which Habit of Her Husband Bothers Her)

बॉलिवूडची दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हाने धर्माची भिंत तोडून झहीर इक्बालसोबत लग्न केले. आंतरधर्मीय विवाह केल्यामुळे…

September 28, 2024
© Merisaheli