कनिका कपूर ने हाल ही में लंदन में दूसरी शादी की है और इसके बाद ही लंदन में ही सिंगर ने अपना वेडिंग रिसेप्शन भी दिया जिसमें कई लोग पहुंचे. इस रिसेप्शन में काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा भी नज़र आई और एक बार फिर वो सारी लाइमलाइट चुरा ले गई. जिसने भी उनको देखा बस देखता ही रह गया.
न्यासा यूं तो लाइम लाइट से दूर ही रहती हैं लेकिन जब कभी भी वो एंट्री लेती हैं तो महफ़िल लूट लेती हैं. इससे पहले भी उन्होंने रैम्प वॉक कर वाहवाही लूटी थी और इतने सितारों के बीच हर कोई बस उन्हीं की बात कर रहा था. इस बार भी ऐसा ही हुआ, न्यासा ने पार्टी के लिए डीप नेक का पिंक बॉडी कॉन गाउन सिलेक्ट किया जिसमें वो बेहद हॉट और ग्लैमरस दिखीं.
न्यासा न सिर्फ़ खूबसूरत नज़र आ रही थीं बल्कि वो बेहद फिट भी लग रही थीं. यही वजह है कि ये ड्रेस उन पर खूब जंच रहा था. फैंस भी उनके परफेक्ट फ़िगर के क़ायल हो गए. न्यासा इन दिनों लंदन में ही पढ़ाई कर रही हैं और महज़ 19 साल की उम्र में वो खुद को इस तरह से प्रेज़ेंट करती हैं कि लोग तारीफ़ किए बिना नहीं रहते.
न्यासा अपने दोस्तों के साथ इस रिसेप्शन का हिस्सा बनी और उनकी तस्वीरें तेज़ी से वायरल भी हो गई. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं और इसकी वजह भी उनकी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज़ ही है. लोग कह रहे हैं कि आख़िरकार सर्जरी कामयाब हो ही गई तभी तो ये इतनी गोरी और खूबसूरत लग रही है… कुछ लोगों ने उनके ड्रेस पर भी कमेंट किए कि हमको नहीं लगा था कि अजय देवगन अपनी बेटी को ऐसे रिवीलिंग कपड़े पहनने देगा…
ख़ैर जो भी है लेकिन इस बात से कोई इंकार नहीं कर रहा कि न्यासा वाक़ई हॉट बेब लग रही थीं और उनका ये प्यारा लुक इतना ग्लैमरस था कि सभी की नज़र उन पर आकार टिक गई.
होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह ख़ुशियों और यादगार पलों का उत्सव…
अभिनेत्री भाग्यश्रीबद्दल एक बातमी समोर आली आहे. भाग्यश्रीला खेळादरम्यान गंभीर दुखापत झाली आहे. त्यानंतर तिला…
सलमान, शाहरुख आणि आमिर हे बॉलिवूडचे सुपरस्टार आहेत. पण फार कमी वेळा हे तीनही खान…
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya shetty) जल्द ही मां (To Be Mom) बनने वाली हैं.…
बॉलिवूडमधील पॉवर कपल रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण यांनी अलीकडेच मीडियासाठी भेट आणि शुभेच्छा कार्यक्रमाचे…
गोव्याचा बहुप्रतिक्षित असा वसंतोत्सवातील शिगमोत्सव हा संस्कृती, परंपरा आणि उत्सवाच्या नेत्रदीपक प्रदर्शनासह राज्यात उत्साही वातावरण…