Categories: FILMEntertainment

जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी की खूबसूरती के आगे सब हैं फेल, तस्वीरें देख नज़रें नहीं हटा पाते लोग… (Drop-Dead Gorgeous: Meet Jaaved Jaaferi’s Beautiful & Glamorous Daughter Alaviaa Jaaferi)

फेमस और सुपर टैलेंटेड स्टार जावेद जाफरी को कौन नहीं जानता, अपने पिता कमीडीयन जगदीप से अलग उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई है इंडस्ट्री में और अपने टैलेंट से लोगों के दिलों को भी वो छू गए. डान्सिंग में माहिर वॉइस ओवर में महारत हासिल और भी न जाने क्या-क्या, लेकिन अब सब जावेद से अलग उनकी बेटी अलाविया जाफरी की चर्चा करते हैं क्योंकि वो हैं ही इतनी हसीन. उनकी खूबसूरती इन दिनों खबरों में छाई रहती है, बला की हसीन अलाविया किसी सुपर मॉडल से कम नहीं लगतीं.

वैसे तो अलाविया फ़िल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर रहती हैं लेकिन इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर वो काफ़ी एक्टिव रहती हैं, लोग अक्सर उनसे डिमांड करते हैं कि वो फ़िल्मों में आएं.

फ़िलहाल अलाविया न्यूयॉर्क में फ़ैशन-डिज़ाइन की पढ़ाई कर रही हैं और वो सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं, कई स्टार किड्स उनके दोस्त हैं और वो अपनी फ़्रेंड्स अलाया व अलाना पांडे के साथ मिलकर कुछ लाइफ़स्टाइल प्रोडक्ट्स व कपड़े एंडोर्स करती हैं, इनका कॉलैबोरेशन है.

अलाविया काफ़ी हॉट और ग्लैमरस पिक्चर्स पोस्ट करती हैं लेकिन वो ट्रेडिशनल अवतार में भी बेहद हसीन और प्यारी लगती हैं. आप भी देखें अलाविया की ये पिक्चर्स, नज़रें नहीं हटा पाएंगे…

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: जैस्मिन भसीन के देसी अवतार को देख बेक़ाबू हुए अली गोनी, वहीं फैंस और सेलेब्स भी बोले- नज़र न लगे, इतनी ख़ूबसूरती देख आज पूरा बाज़ार बिक गया! (Desi Avatar: Jasmin Bhasin Looks Mesmerising In Her Latest Traditional Photoshoot, See Pictures)

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- लाखों में… (Short Story- Lakhon Mein)

“हर मां चाहती है कि उसकी बेटी मायके हंसी-ख़ुशी आए... नील सीधा-सादा लड़का है. उसे…

May 25, 2023

बेशुमार दौलत, आलीशान घर और महंगी कारों के मालिक हैं करण जौहर, संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान (Karan Johar is Owner of Immense Wealth, Luxurious House and Expensive Cars, You will be Surprised to Know His Property)

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के लिए इंडस्ट्री में जाने…

May 25, 2023
© Merisaheli