Beauty

ईज़ी मेकअप ट्रिक्स (Easy Makeup Tricks)

 

 

ईज़ी मेकअप ट्रिक्स (Easy Makeup Tricks)

आईलाइनर सिलेक्शन

– आईलाइनर आपकी आंखों की ख़ूबसूरती बढ़ाकर उन्हें आकर्षक बना सकता है, लेकिन यदि आपने ग़लत रंग के आईलाइनर का चुनाव किया, तो आंखों को डल लुक भी दे सकता है.

– हमेशा यह ध्यान में रखें कि अपर आईलिड के लिए गहरे रंगों का प्रयोग करें और लोअर के लिए सॉफ्ट व हल्के रंगों का प्रयोग करें.

– कलर सिलेक्शन के व़क्त आपका स्किन टोन, बालों का रंग और आंखों का कलर सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

– जिनकी आंखों का रंग ग्रीन हो, उन पर लगभग सभी कलर्स अच्छे लगते हैं, जैसे- ब्राउन, गोल्ड, पर्पल आदि. ग्रीन आईज़वाले लोगों में पर्पल का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है, क्योंकि पर्पल ग्रीन कलर का कॉन्ट्रास्ट है, जिससे आंखें ख़ूबसूरत लगती हैं.

– भूरे रंग की आंखों पर न्यूट्रल कलर्स, जैसे- ब्राउन और गोल्डन अच्छे लगते हैं.

– ब्राउन यानी कत्थई रंग की आंखों के लिए ब्लैक आईलाइनर बेस्ट ऑप्शन है. ब्लैक कलर ब्राउन को कॉन्ट्रास्ट करते हुए आंखों को डिफाइन करता है और उन्हें सेक्सी लुक देता है. ब्लैक के अलावा नेवी ब्लू भी ब्राउन आंखोंवालों पर बहुत अच्छा लगता है.

टिप्स:

– अपनी थकी व डल आंखों को इंस्टेंट ब्राइटनेस देने के लिए व्हाइट आईलाइनर्स बहुत ही अच्छा ऑप्शन है.

– पेंसिल आईलाइनर्स सबसे सेफ और आसान होते हैं.

– अपर लिड्स के लिए आप जेल या लिक्विड लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि ये आंखों को ड्रामैटिक लुक देते हैं.

– अगर सटल लुक चाहिए, तो पाउडर आईलाइनर अच्छा ऑप्शन है.

मस्कारा सिलेक्शन

– ब्लैक-ब्राउन या फिर ब्राउन मस्कारा आप दिन के व़क्त कैज़ुअल लुक के लिए यूज़ कर सकती हैं.

– ये दोनों ही मस्कारा वॉर्म आईशैडोज़, जैसे- प्लम, गोल्ड और ऑलिव के साथ अच्छी तरह से मैच करते हैं.

– अगर आपको ड्रामैटिक लुक चाहिए, तो डार्क ब्लैक मस्कारा यूज़ करें. ईवनिंग लुक के लिए ब्लैक शेड्स परफेक्ट होते हैं, क्योंकि ये सभी कलर्स के आईशैडोज़ को कॉम्प्लीमेंट करते हैं.

– आप आंखों को डिफाइन भी करना चाहती हैं, पर नेचुरल शाइन लुक भी चाहती हैं, तो क्लीयर मस्कारा बेस्ट ऑप्शन है. यह आपको अर्टिफिशियल लुक न देकर नेचुरल शाइन देता है.

ब्लश सिलेक्शन

– अगर वॉर्म स्किन टोन है, तो पीच, एप्रिकॉट, ऑरेंज या कोरल शेड्स आपके लिए परफेक्ट हैं.

– दरअसल पीच और ये तमाम शेड्स आपकी स्किन टोन में अच्छी तरह ब्लेंड होंगे, जबकि रेडिश या पिंकिश शेड्स आर्टिफिशियल लुक देंगे.

– अगर आपका स्किन टोन कूल है, तो पिंक, रेड और बेरी शेड्स यूज़ करें.

– आपके गाल राउंड और भरे हुए हैं, तो आप ज़्यादा यंग और इनोसेंट लगेंगी. ऐसे में आपके इस इनोसेंट लुक को ब्लश से और भी हेल्दी बनाया जा सकता है. अपनी नाक के पास से दो उंगली की दूरी पर ब्लश अप्लाई करें.

– अगर आपके चीकबोन्स उभरे हुए हैं, तो स्माइल करें और उभरे हुए हिस्से पर ब्लश लगाएं.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli