Wedding

ईज़ी मैरिज रेमेडीज़: मनचाहा जीवनसाथी पाने के अचूक उपाय (Easy Marriage Remedies: Surefire Ways To Get Your Desired Life Partner)

जन्म-जन्म का साथ है हमारा-तुम्हारा… ये बातें गाने में सुनने-देखने में अच्छी लगती हैं, लेकिन कई बार परफेक्ट जीवनसाथी मिलने, अपनी पसंद का पार्टनर मिलने में कई तरह की परेशानियां आती हैं. तब जोड़े आसमान में तय होते हैं… वाली बात भी बेमानी सी लगने लगती है. लड़की हो या लड़का- कई बार दोनों ही पक्ष योग्य वर-वधू की तलाश में महीनों भाग-दौड़ करते हैं, लेकिन बात नहीं बन पाती. अगर आपके परिवार में भी इस तरह की समस्या है, तो यहां पर हम कुछ आसान से उपाय बता रहे हैं, जिससे न केवल शीघ्र विवाह के आसार बनेंगे, बल्कि पसंदीदा जीवनसाथी भी मिलेगा.

  • श्रीरामचरित मानस के बालकांड में
    शिव-पार्वती के विवाह के प्रसंग का नियमित रूप से भक्ति भाव के साथ पाठ करने से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है.
  • शीघ्र विवाह के लिए लड़कियां गुरुवार का व्रत रखें. इसके अलावा केले के पेड़ की विधिवत पूजा भी करें.
  • हर रोज़ शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और सोलह सोमवार का व्रत रखें. इससे शादी में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और जल्द ही विवाह के योग भी बनते हैं. हां, एक बात का विशेष ध्यान रखें कि यदि सोलह सोमवार के बीच में ही रिश्ता तय हो जाए, तो व्रत को अधूरा न छोड़ दें, बल्कि सोलह सोमवार ज़रूर पूरा करें.
  • जल्द विवाह के लिए सोमवार को अपनी सामर्थ्य के अनुसार बेटी से सवा लीटर कच्चा दूध और चने की दाल का दान करवाएं.
  • मनपसंद लाइफ पार्टनर पाने के लिए गुप्त नवरात्रि की अष्टमी पर दुर्गाजी को लाल कपड़े में एक नारियल, एक सिक्का और नौ लाल रंग के फूल बांधकर ‘श्रीं वर प्रदाय श्री नमः’ मंत्र का जाप करें.

यह भी पढ़ें: डेटिंग ऐप्स पर चीटिंग से बचने के ट्रिक्स (Tricks To Avoid Cheating On Dating Apps)

  • शिवलिंग पर नागकेसर अर्पित कर भगवान शिव से अपने लिए योग्य जीवनसाथी के लिए प्रार्थना करें. चूंकि शिवजी को नागकेसर बेहद पसंद है, इस कारण भी वे जल्दी प्रसन्न होकर मनचाही मुराद पूरी करते हैं.
  • सुबह स्नान करके पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करके दीया जलाएं. इस प्रक्रिया को निरंतर 43 दिनों तक करते रहें. रविवार या मासिक धर्म के समय जल न चढ़ाएं.
  • श्रद्धा भाव से दुर्गा मां की पूजा-आराधना करने के साथ नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से भी मनचाहा वर पाने की इच्छा पूरी होती है.
  • शादी में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन घर की पुरानी झाड़ू को खोलकर चौराहे पर डाल दें.
  • प्रत्येक गुरुवार को पीला कपड़ा और पांच इलायची गरीब व्यक्ति को दान में दें.

यह भी पढ़ें: कैसे पता करें कि घर में वास्तु दोष है? (How To Know If There Is Vastu Defect In The House?)

दिलचस्प उपाय

  • यदि कन्या किसी की शादी के समय दूल्हे के क़रीब खड़े रहे और रस्मों के समय दूल्हे के ऊपर पड़नेवाले अक्षत (चावल) लड़की के ऊपर गिरे, तो अविवाहित लड़की का विवाह जल्दी हो जाता है.
  • हर रोज़ रात को हल्दीवाला दूध पीएं.
  • कुंडली में बृहस्पति को मज़बूत करने से शादी में आ रही रुकावटें दूर होती हैं.
  • भोजन में हल्दी का इस्तेमाल अधिक करें.
  • स्नान के पानी में चुटकीभर हल्दी मिलाकर नहाएं.

मैरिज अलर्ट
कृष्ण, राम, शिव की अकेले पूजा न करें. इनकी जोड़े में पूजा-अर्चना करें, जैसे- राम-सीता, शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण.

– ऊषा गुप्ता

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

कविता- चुनौतियां (Poetry- Chunautiyan)

 आवश्यक है कि हम अपने लिए खड़ी करते रहें नियमित कुछ चुनौतियां स्वयं को  मशीन…

April 29, 2024

‘न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वेअर’वर झळकणाऱ्या पहिल्या मराठी गाण्याचा मान संजू राठोडच्या ‘गुलाबी साडी’ला (Sanju Rathod Trending Marathi Song Gulabi Sadi Featured On New York Times Square)

गणपती बाप्पाच्या आशीर्वादाने संजूच्या करिअरची सुरुवात झाली. ‘बाप्पावाला गाणं’ हे त्याचं पहिलं गाणं सोशल मीडियावर…

April 29, 2024

पंजाबमध्ये गेल्यावर आमिर खानला समजली नमस्तेची ताकद, म्हणाला मी मुस्लिम असल्यामुळे मला… (  Aamir Khan recalls learning the power of folded hands, Says – Understood power of Namaste while shooting in Punjab)

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आपल्या अभिनयाने तसेच वागण्याने लोकांची मने जिंकतो. तो आपल्या भावना अत्यंत…

April 29, 2024

पति की राशि से जानिए उनका स्वभाव, इन राशिवाले होते हैं बेस्ट पति (Zodiac Signs That Make Best Husbands, Men With These Signs Proves Loving Partner)

आखिर आपकी जिंदगी का सबसे खास शख़्स यानि आपका जीवनसाथी कैसा होगा, यह एक ऐसा…

April 29, 2024

त्या पहिल्या भेटीत… (Short Story: Tya Pahilya Bhetit)

मनोहर मंडवालेकुणाच्या तरी धक्क्यानं अभय भानावर आला. एवढ्या गर्दीतही त्याच्या डोळ्यांसमोरील त्या अनामिकेची धुंदी काही…

April 29, 2024
© Merisaheli