Shayeri

कविता- चुनौतियां (Poetry- Chunautiyan)

 
आवश्यक है कि

हम अपने लिए

खड़ी करते रहें

नियमित कुछ चुनौतियां

स्वयं को 

मशीन बन जाने से बचाने के लिए

इसलिए सफलता के नियमित सूत्र 

भूल कर 

रोज़ 

किसी अनजान बियाबान में

खड़ा हो जाता हूं कि

जहां के रास्ते न पता हों

न ही यह पता हो कि 

यहां ख़ुद को 

जीवित कैसे रखना है

यह आंतरिक चुनौती 

कम से कम मुझे

मशीन होने से बचा लेती है

और तब 

नहीं होता मेरे भीतर 

ख़ुद को 

किसी जानने वाले से 

पहचाने जाने का भय 

मैं उस भाव से भी मुक्त होता हूं

जहां मेरी छवि निर्मित है कि

इस व्यक्ति से 

इसके व्यक्तित्व के अनुरूप 

यही उम्मीद थी

स्वयं को 

अनजान स्थिति में पा 

ख़ुद से ही मुक्त

हो जाने की स्थिति 

मुझे नवजीवन दे देती है

अपने अनुभव और विचारों के

खो जाने के बाद

और तब

मशीन होने का प्रश्न 

ही नहीं उठता

क्योंकि किसी बियाबान में 

अपने भीतर 

कुछ भी तो ऐसा नहीं है

जिसे मैं जानता हूं…

मुरली मनोहर श्रीवास्तव

बियाबान- जंगल

Photo Courtesy: Freepik


यह भी पढ़े: Shayeri

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

औषधीय गुणों से भरपूर नींबू के 16 लाजवाब फ़ायदे (Power Of Lemon In Summers: 16 Incredible Health Benefits Of Lemon)

नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है और यह एंटीऑक्सीडेंट का बहुत अच्छा…

May 6, 2024

सिनेमा रिलीज होऊन आठवडा होईल तरीही मुक्ता बर्वेने नाही पाहिला नाच गं घुमा, कारण सांगत म्हणाली…. ( Mukta Barve Still Not Seen Her Movie Nach G Ghuma )

१ मे रोजी नाच गं घुमा हा मराठमोळा सिनेमा रिलीज झाला. त्यात मुक्ता बर्वे, नम्रता…

May 6, 2024

कॉमेडियन कपिल शर्मा याचा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’मध्ये अभिनेते सनी आणि बॉबी देओल झाले भावुक (What Did Sunny Say On Kapil Sharma Show That Made Bobby Deols Eyes Emotional)

कॉमेडियन कपिल शर्मा याचा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नुकताच नेटफ्लिक्सवरून प्रेक्षकांच्या भेटीला येऊ लागला…

May 6, 2024

विशाल-शेखर, अरमान मलिक आणि शिरले सेटिया पोकेमॉनच्या नव्या सिरिजसाठी एकत्र (Vishal-Shekhar, Armaan Mullick and Shirley Setia Join Hands For New Pokemon Series)

पोकेमॉन कंपनीने ‘पोकेमॉन हॉरिझॉन द सीरिज’ ही नवीन सीरिज हंगामावर २५ मे ला आणण्याची घोषणा…

May 6, 2024
© Merisaheli