Top Stories

फेक प्रोफाइल जानने के ईज़ी ट्रिक्स (Easy Tricks To Identify Fake Profile)

टेक्नोलॉजी ने जितना हमारी ज़िंदगी को आसान बना दिया है, वहीं कहीं न कहीं कई तरह की समस्याओं को भी जन्म दिया है. सोशल मीडिया का इस्तेमाल एक बड़ा तबका हर रोज़ ही करता रहता है. जहां इससे हम तमाम जानकारियां हासिल करने के साथ अपडेट रहते हैं, तो वहीं फेक प्रोफाइल के कारण धोखाधड़ी […]

टेक्नोलॉजी ने जितना हमारी ज़िंदगी को आसान बना दिया है, वहीं कहीं न कहीं कई तरह की समस्याओं को भी जन्म दिया है. सोशल मीडिया का इस्तेमाल एक बड़ा तबका हर रोज़ ही करता रहता है. जहां इससे हम तमाम जानकारियां हासिल करने के साथ अपडेट रहते हैं, तो वहीं फेक प्रोफाइल के कारण धोखाधड़ी के शिकार भी होते हैं. आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि तक़रीबन हर रोज़ कोई न कोई अलग-अलग तरी़के से सोशल मीडिया के ज़रिए ठगे जाते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह हमारी असावधानी के साथ फेक प्रोफाइल के प्रति जागरूक नहीं होना भी है. आपके साथ ऐसा न हो, इसलिए हम यहां पर फेक प्रोफाइल के बारे में जानने से संबंधित आसान टिप्स बता रहे हैं.

  • आमतौर पर हम सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाते समय स्वयं से जुड़ी तमाम जानकारियां सही ही देते हैं, जबकि फेक अकाउंट पर ना तो फोटो सही होता है और ना ही जानकारियां. फर्जी अकाउंट वाले ना तो अपना नाम व ना ही तस्वीर सही डालते हैं.
  • फेक अकाउंट की तस्वीर ग़लत है, इसे जानने के लिए रिवर्स इमेज टूल का उपयोग करें. यदि आपको लगे यह प्रोफाइल सही नहीं है, तब आप तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करें. इससे आप सही या ग़लत के बारे में आसानी से जान सकेंगे.
    आप इमेजेस डॉट गूगल डॉट कॉम पर सर्च कर सकते हैं.
  • प्राय: फेक अकाउंट के प्रोफाइल पर उनकी तस्वीर नहीं होती और ना ही कोई पोस्ट ही होता है.
  • संदिग्ध व्यक्ति का प्रोफाइल यूआरएल चेक करें. यदि आपको शक हो कि इस नाम से किसी और का प्रोफाइल है, तो इसे बारीक़ी से जांच करें. अक्सर फ्रॉड करनेवाले हमारे अकाउंट में मौजूद व्यक्तियों में से किसी एक के नाम पर अकाउंट बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं.

यह भी पढ़ें: सायबर क्राइम: आइडेंटिटी थेफ्ट- ख़तरनाक है धोखाधड़ी का यह तरीक़ा (What Is Identity Theft In Cyber World?)

  • जब कभी कोई भी प्रोफाइल के निवेदन को स्वीकार करने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच-परख लेना बेहतर रहता है. यदि उस शख़्स के पोस्ट या फॉलोअर्स में आपको कुछ गड़बड़ी या अजीब सा दिखें, तो इसे गंभीरता से लेना आवश्यक है. इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप सेटिंग बटन पर या हेल्प क्लिक करके अकाउंट से जुड़ी तमाम जानकारियां ले सकते हैं.
  • धोखाधड़ी करनेवाले फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से जुड़ते हैं. वे उन्हें आकर्षित करने के लिए आप मुझे अच्छे लगते/लगती हैं… आपका प्रोफाइल शानदार है… आपसे जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी… क्या आप घर बैठे ढेर सारे पैसे कमाना चाहते हैं… इस तरह प्रभावित करनेवाले संदेश भेजते हैं, ताकि आप तुरंत उनके झांसे में आ जाएं. इसके लिए वे आपको लिंक भी भेजते हैं.
  • यदि आपने इस तरह का प्रलोभन देने वाले का निवेदन स्वीकार कर लिया है, तो बाद में वे आपकी हर एक्टीविटीज़ पर पैनी नज़र रखते हैं. वे ऐसा करने ना केवल आपका आईडी हैक कर सकते हैं, बल्कि आपके बैंक अकाउंट से पैसे भी उड़ा सकते हैं.

साइबर अलर्ट

  • सोशल मीडिया के अपने अकाउंट को प्राइवेट रखना ही सबसे अधिक सेफ रहता है.
  • ध्यान रहे, अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर कभी भी कोई सेंसेटिव मैसेज, मैटर पोस्ट न करें.
  • जो भी अपना सही प्रोफाइल है उसे अपने सभी सोशल मीडिया के चैनल व प्लेटफार्म पर ज़रूर शेयर करें.
  • अक्सर देखा गया है कि कई लोग किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए फ्रेंड रिक्वेस्ट को बिना सोच-समझे व ध्यान दिए स्वीकार कर लेते हैं.
  • उनके अकाउंट को गहराई से देखेंगे, तो वे बहुत लोगों को फॉलो करते हैं. लेकिन उनके अकाउंट पर उन्हें कोई भी फॉलो नहीं करता. फॉलोअर्स उनके जीरो रहते हैं.

सेफ्टी है ज़रूरी

  • यदि आप जान जाए कि सामनेवाले की फेक अकाउंट है, तो उसे तुरंत अपने फ्रेंड व फॉलोअर्स की लिस्ट से हटा दें.
  • इसके बाद आपका अगला कदम उस फेक प्रोफाइल की रिपोर्ट करके उसे ब्लॉक करना रहेगा.
  • संशय की स्थिति में उस संदिग्ध व्यक्ति से अपनी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करना ही समझारी होगी.

– ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़ें: ट्रैवल गाइडः क्या आपने भी लिया है ट्रैवल लोन? (Travel Guide: Have You Also Taken A Travel Loan?)

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024

 रवी दुबेची पत्नी आणि अबु जानी यांचे अफेअर, वाचा काय म्हणाला संगीतकार (Is Ravi Dubey’s wife Sargun Mehta Having an Affair With Jaani?)

छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…

November 20, 2024
© Merisaheli