Categories: Hair CareBeauty

आंवला पाउडर से हेयर फॉल को रोकने के आसान उपाय (Easy Ways To Prevent Hair Fall With Amla Powder)

  • आंवला न केवल डैंड्रफ को रोकने में मदद करता है बल्कि यह बालों को टूटने से भी बचाता है.
  • आंवला पाउडर में शिकाकाई, नींबू का रस और दही मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर लें. फिर इस बालों में ख़ासकर स्कैल्प के ऊपर लगा कर आधे घण्टे के लिए छोड़ दें. फिर बालों को ठंडे पानी से धो लें.
  • आंवला में एंटी-इंफ्लमैटरी और एंटी-बैक्टीरियल प्राॅपर्टीज होती है, जो बालों से सारी गंदगी को निकालने में मदद करती है, साथ ही डैंड्रफ को भी दूर करती है.
  • इसके लिए आंवला पाउडर को 8-10 तुलसी की पत्तियों के साथ मिक्स करके अच्छा-सा पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को हाथों की सहायता से स्कैल्प पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर बालों को ठंडे पानी और सॉफ्ट क्लींजर से साफ़ करें.
  • आंवला में वो सारे ज़रुरी पोषक तत्व होते है, जो बालों को समय से पहले सफ़ेद होने से रोकते है और बालों की चमक को भी बनाए रखते है.
  • आंवला पाउडर को मेहंदी पाउडर के साथ मिक्स करें. इस मिश्रण को बालों में लगाएं. इस नेचुरल तरीक़े से आप बालों को कलर कर सकते हैं. इससे बालों पर कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते है.
  • आंवला में ज़रूरी फैटी एसिड होते है, जो बालों की जड़ों तक जाकर बालों को मुलायम, चमकदार और घने बनाते है. आंवला में आयरन की भरपूर मात्रा होती है, जो बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा होता है.
  • इसके लिए आंवला पाउडर में शिकाकाई और रीठा डालकर पानी से मिक्स करके एक अच्छा सा पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को बालों में लगाएं.
  • आंवला पाउडर बालों से रूसी और स्प्लिटेंट्स को दूर करने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है.
  • इसके लिए आंवला पाउडर में अंडा डालकर मिक्स कर लें. अंडे में प्रोटीन होता है, जो बालों के लिए सबसे सही माना जाता है. फिर पेस्ट को हेयर मास्क की तरह बालों में लगा लें. इसको एक घण्टे तक बालों में लगा रहने दें. फिर बालों को ठंडे पानी से धो लें.

यह भी पढ़ें : शैंपू से पहले लगाए ये चीज़ें, बालों का रूखापन होगा दूर… (Home Remedies For Dry Hair)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- घुटन (Short Story- Ghutan)

“मैं होश में ही हूं, अमित मैं तुम्हें साफ़-साफ़ बता देना चाहती हूं कि निशा…

May 23, 2023

#Summer Diet: समर में क्या खाएं किससे करें परहेज़? (Things To Eat And To Avoid During Summer Season)

गर्मियों के मौसम में ज़रूरी है कि डायट का ख़ास ख़्याल रखा जाए. नहीं तो…

May 23, 2023
© Merisaheli