राम कपूर (Ram Kapoor) और साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) अभिनीत एकता कपूर का टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ (Bade Achhe Lagte Hain) टेलीविजन के पॉपुलर शोज़ में से एक है. शो की जोड़ी राम कपूर और साक्षी तंवर आज भी लोगों की फेवरेट जोड़ी है. लेकिन टीवी क्वीन एकता कपूर गुस्सा (Ekta Kapoor Slams Ram Kapoor) गई हैं. वो भी राम कपूर पर और उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर खुलेआम जाहिर भी कर दिया है. एकता कपूर को राम कपूर पर गुस्सा क्यों आया, आइए बताते हैं.
राम कपूर अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर पिछले कई दिनों से न्यूज में बने हुए हैं और हाल हो में एक पॉडकास्ट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के 17 मिनिट लंबे किसिंग सीन पर बात की कि वो सीन कैसे शूट हुआ, कैसे हंगामा मचा और एकता कपूर ने हेटर्स को कैसे हैंडल किया. उन्होंने कहा, “ये सीन एकता ने ही लिखा था. लेकिन मैंने एकता से कहा, ‘क्या आप श्योर हैं? यह टेलीविजन का पहला किस था और तीन पीढ़ियां शो एक साथ देखती हैं, लेकिन एकता को पूरा यकीन था कि वह करना है. मैंने कहा, ठीक है, मैं पहले अपनी पत्नी से पूछूंगा. मैंने साक्षी से भी कहा कि अगर तुम्हें कोई प्रॉब्लम है, तो बताओ. मैं एकता को संभाल लूंगा.”
इस सीन पर हुए बवाल पर बात करते राम कपूर ने कहा, “मुझे नहीं एकता कपूर को सॉरी बोलना पड़ा, मैं एक्टर हूं, मेरा काम एक्टिंग करना है.
राम कपूर के इस बयान पर लगता है एकता कपूर तमतमा गई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर राम कपूर पर निशाना साधा है. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “अप्रोफेशनल एक्टर्स जो मेरे शोज के बारे में इंटरव्यू दे रहे हैं उन्हें मुंह बंद रखना चाहिए. झूठी जानकारियां और मनगढ़ंत कहानियां तब तक ही चल सकती हैं जबतक मैं बात नहीं करती… लेकिन चुप रहने में एक डिग्निटी है.”
हालांकि एकता कपूर ने पोस्ट में कहीं भी राम कपूर का नाम नहीं लिया है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि ये पोस्ट टीवी एक्टर राम कपूर के लिए लिखा है और वो राम कपूर से नाराज़ हो गई हैं.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…