इन दिनों बॉलीवुड के पॉप्युलर एक्टर रणवीर सिंह अपने टीवी रियलिटी शो ‘द बिग पिक्चर’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. रणवीर कितने मस्तमौला किस्म के इंसान हैं उससे तो हर कोई वाकिफ है. ये अलग बात है कि अपने अतरंगी फैशन की वजह से वो आए दिन ट्रोलर्स के निशाने पर भी आते रहते हैं. लेकिन रणवीर स्वभाव से जितने फ्रेंडली और खुशमिजाज हैं कि हर कोई उनका कायल हो जाता है. रणवीर के शो में जो कोई भी सेलिब्रिटि आते हैं वो भी जमकर मस्ती करते हैं. ऐसे में इसी बीच उनके शो में टीवी क्वीन नाम से मशहूर एकता कपूर और लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन मौनी रॉय पहुंची, जहां दोनों ने रणवीर के साथ खेल-खेल में कई सारे राज से पर्दा उठाया.
टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स के लव अफेयर के चर्चे तो सुर्खियों में रहते ही हैं. लेकिन इंडस्ट्री में एकता कपूर एक ऐसी शख्सियत हैं, जो एक्टिंग तो नहीं करती हैं लेकिन हर किसी की फेवरेट हैं. इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसा हो जो एकता कपूर के काम की तारीफ न करता हो. लेकिन उनके लव अफेयर की खबनें नहीं के बराबर ही सुनने को मिलती हैं. ऐसे में शायद ये पहली बार है जब खुद एकता ने अपने हाले दिल को बयां किया. उन्होंने बता दिया है कि किस बॉलीवुड एक्टर के लिए धड़कता है इस टीवी क्वीन का दिल. कौन है वो सुपरस्टार जिसपर है एकता को क्रश.
दरअसल रणवीर सिंह के शो ‘द बिग पिक्चर’ में जब एकता कपूर और एक्ट्रेस मौनी रॉय पहुंची, तो वहीं खेल के दौरान मौनी रॉय ने ये खुलासा कर दिया कि एकता कपूर को रणविर सिंह पर बड़ा क्रश है, जिसे जानकर रणवीर तो खुशी से झूम उठे.
शो के बीच में बात बात में ही मौनी रॉय वहां मौजूद ऑडियंस से कहती हैं कि, “क्या आपलोग जानना चाहते हैं कि एकता कपूर का क्रश कौन है?” ये कहने के बाद एकता का एक पुराना वीडियो दिखाती हैं. उस वीडियो में एकता कपूर बताती हैं कि रणवीर सिंह पर उनका क्रश है. इस वीडियो को देख जहां एकता कपूर शर्मा जाती हैं वहीं रणवीर काफी खुश हो जाते हैं.
एकता की बात सुनकर खुशी से झूमते रणवीर कहते हैं कि, “मैं आज इस मंच पर अपने प्यार का इज़हार करना चाहुंगा.” ये कहकर एकता के साथ ‘नैनों में सपना’ गाने पर रणवीर डांस करते हैं. इसपर एकता कहती हैं कि, “मुझे नहीं लगता कि मैंने इससे पहले ऐसा कभी किया है. पर मैं ये सिर्फ इस शख्स के लिए कर सकती हूं.” बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर सिंह के साथ शो की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी. दरअसल एकता ने शो के इसी अपकमिंग एपिसोड का हिंट उन तस्वीरों के जरिये दिया था.
नीतू कपूरने ऋषी कपूर यांच्या चरित्र 'खुल्लम खुल्ला: ऋषी कपूर अनसेन्सर्ड'मध्ये मुलगी रिद्धिमा कपूरच्या अभिनय…
कार्तिक आर्यन इन दिनों ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं. इस हॉरर कॉमेडी…
स्टार प्रवाहवरील मी होणार सुपरस्टार छोटे उस्तादच्या तिसऱ्या पर्वाला प्रेक्षकांचा भरभरुन प्रतिसाद मिळत आहे. छोट्या…
बॉलिवूड अभिनेता कार्तिक आर्यन सध्या दिवाळीच्या मुहूर्तावर प्रदर्शित झालेल्या त्याच्या 'भूल भुलैया 3' या चित्रपटासाठी…
दिवाळीच्या मंगलमय वातावरणात, मराठी चित्रपटसृष्टीतील एका अत्यंत महत्त्वाकांक्षी चित्रपटाने विलक्षण कुतूहल निर्माण केले आहे. समीर…
टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली रुपाली गांगुली…