Top Stories

एलन मस्क दूल्हे बनकर हुए घोड़ी पर सवार तो ट्रम्प, ओबामा और पुतिन बाराती बन हुए बारात में शामिल, देखें AI की नई दिलचस्प क्रिएटिविटी (Elon Musk As A Desi Groom, Trump, Obama And Putin As Barati- AI Creates International Celebs’ Pure Desi Look)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI दिनोदिन पॉपुलर होता जा रहा है. AI क्रिएटर्स आए दिन अपनी इमेजिनेशन से कुछ न कुछ क्रिएट करते रहते हैं, जिसे आप सबके साथ हम भी शेयर करते रहते हैं. अब की बार हमने इमेजिन किया कि वर्ल्ड की फेमस सेलिब्रिटी अगर इंडियन बारात में शामिल हो और शेरवानी, धोती- कुर्ता या कुर्ता पायजामा और जैकेट पहनें तो कैसे लगेंगे और यकीन मानिए रिज़ल्ट बेहद खूबसूरत निकले.

हमने ट्वीटर के मुखिया ऐलन मस्क को कभी दूल्हे के रूप में इमेजिन किया और उन्हें दूल्हा बनाकर घोड़ी पर चढ़ा दिया तो कभी उन्हें सजा धजाकर बाराती बना दिया.

Courtesy: Rolling_canvas_

कभी डोनाल्ड ट्रम्प कुर्ता पायजामा पहने बाराती बने नज़र आए तो कहीं क्रिकेटर क्रिष
गेल को इंडियन कपड़े पहनाकर उन्हें इंडियन वेडिंग में मेहमान बना दिया.

बराक ओबामा से लेकर बिल गेट्स तक इंडियन लुक में बाराती बने इंटरनेशनल सेलेब्स खूब जंच रहे हैं.

लाखों करोड़ो इंडियन लड़कियां रोनाल्डो को इंडियन दूल्हा बनते देखने के लिए बेचैन रहती हैं. और अब AI ने ये कमाल कर दिखाया है और रोनाल्डो को इंडियन दूल्हा बना दिया है.

मार्क जुकरबर्ग और पुतिन भी शेरवानी पहनकर बारात में शामिल होने के लिए बिल्कुल तैयार लग रहे हैं.

AI की इस क्रिएटिविटी को आप भी देखिए, एन्जॉय करिये. तब तक हम कुछ नया क्रिएट करने, नया करने की कोशिश करते हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli