आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI दिनोदिन पॉपुलर होता जा रहा है. AI क्रिएटर्स आए दिन अपनी इमेजिनेशन से कुछ न कुछ क्रिएट करते रहते हैं, जिसे आप सबके साथ हम भी शेयर करते रहते हैं. अब की बार हमने इमेजिन किया कि वर्ल्ड की फेमस सेलिब्रिटी अगर इंडियन बारात में शामिल हो और शेरवानी, धोती- कुर्ता या कुर्ता पायजामा और जैकेट पहनें तो कैसे लगेंगे और यकीन मानिए रिज़ल्ट बेहद खूबसूरत निकले.
हमने ट्वीटर के मुखिया ऐलन मस्क को कभी दूल्हे के रूप में इमेजिन किया और उन्हें दूल्हा बनाकर घोड़ी पर चढ़ा दिया तो कभी उन्हें सजा धजाकर बाराती बना दिया.
कभी डोनाल्ड ट्रम्प कुर्ता पायजामा पहने बाराती बने नज़र आए तो कहीं क्रिकेटर क्रिष
गेल को इंडियन कपड़े पहनाकर उन्हें इंडियन वेडिंग में मेहमान बना दिया.
बराक ओबामा से लेकर बिल गेट्स तक इंडियन लुक में बाराती बने इंटरनेशनल सेलेब्स खूब जंच रहे हैं.
लाखों करोड़ो इंडियन लड़कियां रोनाल्डो को इंडियन दूल्हा बनते देखने के लिए बेचैन रहती हैं. और अब AI ने ये कमाल कर दिखाया है और रोनाल्डो को इंडियन दूल्हा बना दिया है.
मार्क जुकरबर्ग और पुतिन भी शेरवानी पहनकर बारात में शामिल होने के लिए बिल्कुल तैयार लग रहे हैं.
AI की इस क्रिएटिविटी को आप भी देखिए, एन्जॉय करिये. तब तक हम कुछ नया क्रिएट करने, नया करने की कोशिश करते हैं.
Let your looks reflect your unique personality. Tell the world who you are: seductive, charming,…
प्रत्येक क्षेत्रात महिला आपली क्षमता सिद्ध करत आहेत, नवीन यशाच्या संधी निर्माण करत आहेत. संगीत…
जागतिक महिला दिनी शेफ नताशा गांधी यांनी निवडक महिलांसमोर पनीर मखनी बिर्याणी व बटर चिकन…
बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल में से कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani-Sidharth Malhotra)…
देसी गर्ल प्रियांका चोप्रा २०१८ मध्ये निक जोनासशी लग्न केल्यानंतर कायमची अमेरिकेत स्थलांतरित झाली. तिचे…
मुलगी दुआच्या जन्मानंतर दीपिका पादुकोण तिच्या प्रसूती सुट्टीचा आनंद घेत आहे. गेल्या वर्षीपासून, दीपिका एका…