आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI दिनोदिन पॉपुलर होता जा रहा है. AI क्रिएटर्स आए दिन अपनी इमेजिनेशन से कुछ न कुछ क्रिएट करते रहते हैं, जिसे आप सबके साथ हम भी शेयर करते रहते हैं. अब की बार हमने इमेजिन किया कि वर्ल्ड की फेमस सेलिब्रिटी अगर इंडियन बारात में शामिल हो और शेरवानी, धोती- कुर्ता या कुर्ता पायजामा और जैकेट पहनें तो कैसे लगेंगे और यकीन मानिए रिज़ल्ट बेहद खूबसूरत निकले.
हमने ट्वीटर के मुखिया ऐलन मस्क को कभी दूल्हे के रूप में इमेजिन किया और उन्हें दूल्हा बनाकर घोड़ी पर चढ़ा दिया तो कभी उन्हें सजा धजाकर बाराती बना दिया.
कभी डोनाल्ड ट्रम्प कुर्ता पायजामा पहने बाराती बने नज़र आए तो कहीं क्रिकेटर क्रिष
गेल को इंडियन कपड़े पहनाकर उन्हें इंडियन वेडिंग में मेहमान बना दिया.
बराक ओबामा से लेकर बिल गेट्स तक इंडियन लुक में बाराती बने इंटरनेशनल सेलेब्स खूब जंच रहे हैं.
लाखों करोड़ो इंडियन लड़कियां रोनाल्डो को इंडियन दूल्हा बनते देखने के लिए बेचैन रहती हैं. और अब AI ने ये कमाल कर दिखाया है और रोनाल्डो को इंडियन दूल्हा बना दिया है.
मार्क जुकरबर्ग और पुतिन भी शेरवानी पहनकर बारात में शामिल होने के लिए बिल्कुल तैयार लग रहे हैं.
AI की इस क्रिएटिविटी को आप भी देखिए, एन्जॉय करिये. तब तक हम कुछ नया क्रिएट करने, नया करने की कोशिश करते हैं.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…