TV

गौहर खान से लेकर भारती सिंह तक, इन अभिनेत्रियों ने आराम करने के बजाय प्रेग्नेंसी में लगातार किया काम (From Gauahar Khan to Bharti Singh, These Actresses Worked Continuously During Pregnancy Instead of Taking Rest)

प्रेग्नेंसी के दौरान जहां कई महिलाओं को हेल्थ इश्यूज की वजह से आराम करने की सलाह दी जाती है तो वहीं कई महिलाएं गर्भावस्था के दौरान भी आराम करने के बजाय लगातार काम करना पसंद करती हैं, बशर्ते उनकी सेहत उनका साथ दे. यही बात छोटे पर्दे की अभिनेत्रियों पर भी लागू होती है, क्योंकि एक तरफ जहां कुछ अभिनेत्रियों ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपने काम से ब्रेक लेना बेहतर समझा तो कई एक्ट्रेसेस ने गर्भावस्था में आराम किए बगैर लगातार काम किया. जी हां, गौहर खान से लेकर भारती सिंह तक, छोटे पर्दे की कई अभिनेत्रियों ने प्रेग्नेंसी के दौरान आराम नहीं, बल्कि लगातार काम करके एक अलग मिसाल कायम की है.

दिशा परमार

हाल ही में दिशा परमार और राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर अनोखे अंदाज़ में अनाउंस किया था कि उनके घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है. दिशा अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं, बावजूद इसके वो लगातार काम कर रही हैं. बताया जा रहा है कि प्रेग्नेंसी में भी वो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ की शूटिंग जारी रखेंगी. यह भी पढ़ें: रियलिटी शो का हिस्सा बनने के बाद चमकी इन सितारों की किस्मत, आज नहीं हैं किसी पहचान के मोहताज (These Stars Got Fame After Being part of the reality show, today they are Famous in Industry)

गौहर खान

ग्लैमर इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में बेबी बॉय को जन्म दिया है. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से गौहर आराम करने के बजाय लगातार काम करती रहीं. प्रेग्नेसीं में गौहर ने न सिर्फ रणविजय सिंहा के साथ ओटीटी शो की शूटिंग की, बल्कि उन्होंने एक अवॉर्ड शो को भी होस्ट किया था.

भारती सिंह

कॉमेडी की क्वीन भारती सिंह ने 3 अप्रैल 2022 को अपने बेटे गोला को जन्म दिया था. लाफ्टर क्वीन ने अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट ट्राइमेस्टर तक लगातार काम किया था. गर्भावस्था के आखिरी समय तक काम करने वाली भारती बेटे के जन्म के दो हफ्ते के भीतर ही काम पर वापस लौट आई थीं. ऐसा करके भारती ने तमाम महिलाओं को यह मैसेज दिया है कि औरतें अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को आसानी से मैनेज कर सकती हैं.

पंखुड़ी अवस्थी

टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े जल्द ही जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं. पंखुड़ी ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों में वो एक टीवी शो की शूटिंग कर रही थीं. 10 घंटे से ज्यादा समय तक काम करने के बाद उन्हें काफी थकान और ब्लीडिंग होती थी. एक बार जब शूटिंग के बीच उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला, फिर एक्ट्रेस ने काम से ब्रेक लेने का फैसला किया.

पूजा बनर्जी

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ से कमबैक किया है, लेकिन उन्होंने भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान लगातार काम किया था. पूजा ने अपने थर्ड ट्राइमेस्टर तक ‘कुमकुम भाग्य’ की शूटिंग जारी रखी थी और बेबी को जन्म देने के बाद कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया. पूजा ने ऐसा करके कई महिलाओं को अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को संतुलित बनाए रखने के लिए प्रेरित किया है. यह भी पढ़ें: इसलिए ‘संध्या बिंदणी’ ने छोड़ी टीवी की दुनिया, ‘दीया और बाती हम’ फेम दीपिका सिंह ने बताई वजह (That’s Why ‘Sandhya Bindani’ Left TV World, ‘Diya Aur Baati Hum’ Fame Deepika Singh Told The Reason)

अनीता हसनंदानी

टीवी की नागिन अनीता हसनंदानी भी उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान आराम फरमाने के बजाय काम करना बेहतर समझा. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो ‘नागिन 5’ की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं. अपनी प्रेग्नेंसी की भनक उन्होंने सेट पर किसी को नहीं लगने दी और काफी टाइम के बाद उन्होंने इसे ऑफिशियल किया था. अनीता ने थर्ड ट्राइमेस्टर में आने के बाद शूटिंग से ब्रेक ले लिया था.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli