TV

गौहर खान से लेकर भारती सिंह तक, इन अभिनेत्रियों ने आराम करने के बजाय प्रेग्नेंसी में लगातार किया काम (From Gauahar Khan to Bharti Singh, These Actresses Worked Continuously During Pregnancy Instead of Taking Rest)

प्रेग्नेंसी के दौरान जहां कई महिलाओं को हेल्थ इश्यूज की वजह से आराम करने की सलाह दी जाती है तो वहीं कई महिलाएं गर्भावस्था के दौरान भी आराम करने के बजाय लगातार काम करना पसंद करती हैं, बशर्ते उनकी सेहत उनका साथ दे. यही बात छोटे पर्दे की अभिनेत्रियों पर भी लागू होती है, क्योंकि एक तरफ जहां कुछ अभिनेत्रियों ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपने काम से ब्रेक लेना बेहतर समझा तो कई एक्ट्रेसेस ने गर्भावस्था में आराम किए बगैर लगातार काम किया. जी हां, गौहर खान से लेकर भारती सिंह तक, छोटे पर्दे की कई अभिनेत्रियों ने प्रेग्नेंसी के दौरान आराम नहीं, बल्कि लगातार काम करके एक अलग मिसाल कायम की है.

दिशा परमार

हाल ही में दिशा परमार और राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर अनोखे अंदाज़ में अनाउंस किया था कि उनके घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है. दिशा अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं, बावजूद इसके वो लगातार काम कर रही हैं. बताया जा रहा है कि प्रेग्नेंसी में भी वो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ की शूटिंग जारी रखेंगी. यह भी पढ़ें: रियलिटी शो का हिस्सा बनने के बाद चमकी इन सितारों की किस्मत, आज नहीं हैं किसी पहचान के मोहताज (These Stars Got Fame After Being part of the reality show, today they are Famous in Industry)

गौहर खान

ग्लैमर इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में बेबी बॉय को जन्म दिया है. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से गौहर आराम करने के बजाय लगातार काम करती रहीं. प्रेग्नेसीं में गौहर ने न सिर्फ रणविजय सिंहा के साथ ओटीटी शो की शूटिंग की, बल्कि उन्होंने एक अवॉर्ड शो को भी होस्ट किया था.

भारती सिंह

कॉमेडी की क्वीन भारती सिंह ने 3 अप्रैल 2022 को अपने बेटे गोला को जन्म दिया था. लाफ्टर क्वीन ने अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट ट्राइमेस्टर तक लगातार काम किया था. गर्भावस्था के आखिरी समय तक काम करने वाली भारती बेटे के जन्म के दो हफ्ते के भीतर ही काम पर वापस लौट आई थीं. ऐसा करके भारती ने तमाम महिलाओं को यह मैसेज दिया है कि औरतें अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को आसानी से मैनेज कर सकती हैं.

पंखुड़ी अवस्थी

टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े जल्द ही जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं. पंखुड़ी ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों में वो एक टीवी शो की शूटिंग कर रही थीं. 10 घंटे से ज्यादा समय तक काम करने के बाद उन्हें काफी थकान और ब्लीडिंग होती थी. एक बार जब शूटिंग के बीच उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला, फिर एक्ट्रेस ने काम से ब्रेक लेने का फैसला किया.

पूजा बनर्जी

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ से कमबैक किया है, लेकिन उन्होंने भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान लगातार काम किया था. पूजा ने अपने थर्ड ट्राइमेस्टर तक ‘कुमकुम भाग्य’ की शूटिंग जारी रखी थी और बेबी को जन्म देने के बाद कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया. पूजा ने ऐसा करके कई महिलाओं को अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को संतुलित बनाए रखने के लिए प्रेरित किया है. यह भी पढ़ें: इसलिए ‘संध्या बिंदणी’ ने छोड़ी टीवी की दुनिया, ‘दीया और बाती हम’ फेम दीपिका सिंह ने बताई वजह (That’s Why ‘Sandhya Bindani’ Left TV World, ‘Diya Aur Baati Hum’ Fame Deepika Singh Told The Reason)

अनीता हसनंदानी

टीवी की नागिन अनीता हसनंदानी भी उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान आराम फरमाने के बजाय काम करना बेहतर समझा. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो ‘नागिन 5’ की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं. अपनी प्रेग्नेंसी की भनक उन्होंने सेट पर किसी को नहीं लगने दी और काफी टाइम के बाद उन्होंने इसे ऑफिशियल किया था. अनीता ने थर्ड ट्राइमेस्टर में आने के बाद शूटिंग से ब्रेक ले लिया था.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रणबीर कपूरच्या वाढदिवसानिमित्त आई नीतू कपूरने शेअर केली स्पेशल पोस्ट(Neetu Kapoor Writes Special Post On Ranbir Kapoor’s Birthday)

रणबीर कपूरसाठी आजचा दिवस खास आहे. आज म्हणजेच 28 सप्टेंबर रोजी तो त्याचा 42 वा…

September 28, 2024

भूताला मुक्ती, तर तरुणाला प्रेम मिळवण्यासाठीचा रंजक प्रवास, येतोय नवा मराठी सिनेमा( New Marathi Movie Ek Dav Bhutacha Release Soon)

स्मशानात जन्म झाल्यामुळे सतत भूत दिसणाऱ्या तरूण आणि मुक्ती मिळण्याच्या प्रतीक्षेत असलेलं भूत यांच्यातील धमाल…

September 28, 2024

लग्नाच्या ३ महिन्यांनी सोनाक्षीने केली नवऱ्याची पोलखोल, कोणती सवय आवडत नाही? (Sonakshi Sinha Exposed Zaheer Iqbal After Three Months Of Marriage, Reveals Which Habit of Her Husband Bothers Her)

बॉलिवूडची दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हाने धर्माची भिंत तोडून झहीर इक्बालसोबत लग्न केले. आंतरधर्मीय विवाह केल्यामुळे…

September 28, 2024

आराध्या नेहमीच सोबत का ? रिपोर्टरच्या प्रश्नाला ऐश्वर्याने दिले चोख उत्तर(Aaradhya is My Daughter… Reporter Asked Question to Aishwarya Rai About Her Daughter)

पती अभिषेक बच्चनसोबत घटस्फोटाच्या बातम्यांदरम्यान ऐश्वर्या राय बच्चन अनेकदा तिची मुलगी आराध्या बच्चनसोबत दिसते. पुन्हा…

September 28, 2024

कहानी- दूसरा जन्म (Short Story- Doosra Janam)

सौतेली मां का रिश्ता सदियों से बदनाम रहा है, मैं सोचती थी कि तुम पर…

September 28, 2024
© Merisaheli