Entertainment

‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ की प्रेरणा डूबीं प्यार में, सोशल मीडिया पर खुद किया खुलासा (Erica Fernandes declares she is in love)

कसौटी जिंदगी की 2 की प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नाडिस दर्शकों की चहेती एक्ट्रेस हैं. उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है. एक्टिंग के साथ-साथ एरिका अपने लवलाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं और उनका नाम किसी न किसी के साथ जुड़ता रहता है, पर वे कभी इस बात को खुलेआम स्वीकार नहीं करतीं, लेकिन एरिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिससे हर कोई आश्चर्यचकित है. उस फोटो में वे किसी लड़के का हाथ पकड़े नज़र आ रही हैं. हालांकि उन्होंने फोटो में किसी को टैग नहीं किया है, लेकिन पिक्चर के कैप्शन से साफ है कि एरिका पूरी तरह प्यार में डूबी हुई हैं.

उन्होंने पिक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि मैं जब तुम्हारे साथ होती हूं तो अलग तरह से व्यवहार करती हूं, लेकिन हां, अच्छे तरीके से. मैं ज़्यादा मुस्कुराती हूं, ज़्यादा हंसती हूं. तुम्हारे साथ होने पर मुझे बनावटी मुस्कुराने की ज़रूरत नहीं होती, बल्कि मेरे सही मुस्कुराहट सामने आती है. जब मैं तुम्हारे साथ होती हूं तो मैं दुखी या अकेली नहीं होती, लेकिन मैं बहुत सुरक्षित व लव्ड महसूस करती हूं. जब मैं तुम्हारे साथ होती हूं तो उदास नहीं होती. तुम मुझे इस बात का एहसास दिलाते हो कि तुम मुझे सच्चा प्यार करते हो. तुमने मेरे लिए जो किया है या कर रहे हो, मैं उसकी हमेशा सराहना करती हूं, क्योंकि मैं तुम्हारे साथ बिल्कुल अलग, लेकिन सबसे खुश होती हैं. एरिका ने यह भी लिखा है कि मैं बता दूं कि हमारी सगाई नहीं हुई है.

प्रेरणा के इस पोस्ट पर एकता कपूर, सहित इंडस्ट्री के बहुत स्टार्स ने उन्हें बधाई दी, लेकिन फैन्स अभी भी यही सोच रहे हैं कि आखिर को खुशनसीब व्यक्ति है कौन…आपको याद दिला दें कि इससे पहले एरिका का नाम उनके को-स्टार्स शहीन शेख व पार्थ सामथन के साथ जोड़ा जा चुका है, हालांकि एरिका ने कभी इन अफवाहों की पुष्टि नहीं की और हमेशा ही किसी भी तरह के रिलेशनशिप से इंकार किया है पर अब वे खुलेआम की इस बात को स्वीकार कर रही हैं, लगता है कि इस बात मामला बहुत सीरियस है और जल्द ही हमें गुड न्यूज़ सुनने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ेंः  बिग बॉस 13ः सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज से सावधान रहने की सलाह दी (Bigg Boss 13: Salman Khan Warns Sidharth To Be Careful Of Shehnaz)

 

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

पेट संबंधी तमाम तकलीफों से राहत के लिए 11 पावरफुल योगासन (11 Powerful Yoga Practice for Relieving All Stomach Issues)

पाचन संबंधी परेशानियां कॉमन हैं, जिसमें गैस और कब्ज़ की समस्या होना आम बात है.…

June 25, 2025

कहानी- सौतेला पति (Short Story- Sautela Pati)

"आपके हिसाब से तो पत्नी भी सौतेली हो सकती है." "बिल्कुल! मैं भी तो इन्हें…

June 25, 2025
© Merisaheli