कसौटी जिंदगी की 2 की प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नाडिस दर्शकों की चहेती एक्ट्रेस हैं. उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है. एक्टिंग के साथ-साथ एरिका अपने लवलाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं और उनका नाम किसी न किसी के साथ जुड़ता रहता है, पर वे कभी इस बात को खुलेआम स्वीकार नहीं करतीं, लेकिन एरिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिससे हर कोई आश्चर्यचकित है. उस फोटो में वे किसी लड़के का हाथ पकड़े नज़र आ रही हैं. हालांकि उन्होंने फोटो में किसी को टैग नहीं किया है, लेकिन पिक्चर के कैप्शन से साफ है कि एरिका पूरी तरह प्यार में डूबी हुई हैं.
उन्होंने पिक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि मैं जब तुम्हारे साथ होती हूं तो अलग तरह से व्यवहार करती हूं, लेकिन हां, अच्छे तरीके से. मैं ज़्यादा मुस्कुराती हूं, ज़्यादा हंसती हूं. तुम्हारे साथ होने पर मुझे बनावटी मुस्कुराने की ज़रूरत नहीं होती, बल्कि मेरे सही मुस्कुराहट सामने आती है. जब मैं तुम्हारे साथ होती हूं तो मैं दुखी या अकेली नहीं होती, लेकिन मैं बहुत सुरक्षित व लव्ड महसूस करती हूं. जब मैं तुम्हारे साथ होती हूं तो उदास नहीं होती. तुम मुझे इस बात का एहसास दिलाते हो कि तुम मुझे सच्चा प्यार करते हो. तुमने मेरे लिए जो किया है या कर रहे हो, मैं उसकी हमेशा सराहना करती हूं, क्योंकि मैं तुम्हारे साथ बिल्कुल अलग, लेकिन सबसे खुश होती हैं. एरिका ने यह भी लिखा है कि मैं बता दूं कि हमारी सगाई नहीं हुई है.
प्रेरणा के इस पोस्ट पर एकता कपूर, सहित इंडस्ट्री के बहुत स्टार्स ने उन्हें बधाई दी, लेकिन फैन्स अभी भी यही सोच रहे हैं कि आखिर को खुशनसीब व्यक्ति है कौन…आपको याद दिला दें कि इससे पहले एरिका का नाम उनके को-स्टार्स शहीन शेख व पार्थ सामथन के साथ जोड़ा जा चुका है, हालांकि एरिका ने कभी इन अफवाहों की पुष्टि नहीं की और हमेशा ही किसी भी तरह के रिलेशनशिप से इंकार किया है पर अब वे खुलेआम की इस बात को स्वीकार कर रही हैं, लगता है कि इस बात मामला बहुत सीरियस है और जल्द ही हमें गुड न्यूज़ सुनने को मिल सकती है.
We all want to be as fit as possible, yet we end up adopting certain…
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salmaan Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sinkander) की रिलीज…
सुषमा मुनीन्द्र कई कुरूप हुए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में नाम कमाया. इतना नाम कमाया…
आम आदमी की तरह बॉलीवुड सेलेब्स और विदेशी लोग भी महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में…
महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में श्रद्धा की डुबकी लगाने आम लोग ही नहीं, बॉलीवुड और…
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले 2 वर्षीय अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बीती…