ट्रेंडी स्टाइल
सामग्रीः 300 ग्राम ग्रे, पीला, हरा, पिंक, ब्राउन, काला व क्रीम रंग का ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 56-56 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब किनारे के 12-12 फं. ग्रे रंग से रिब बुनाई में ही बटनपट्टी के बुनें, शेष फं. में चित्र की मदद से सभी रंगों से बेलवाली डिज़ाइन बनाएं. 14 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
पीछे का भागः 90 फं. डालकर आगे के भाग की तरह ही बुनें.
आस्तीनः 40-40 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनें. मुड्ढे घटाएं. हर 5वीं. सलाई में दोनों तरफ़ 1-1 फं.
बढ़ाती जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. गले के फं. उठाकर गले की पट्टी बुन लें. डोरी बनाकर सिल लें.
स्टार लुक
सामग्रीः 250 ग्राम काले, मैरून, ग्रे, मस्टर्ड, स़फेद और पीले रंग का ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः 80 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में 2 सलाई काले ऊन से और 2 स़फेद से बुनें. अब 2 सलाई 1 फं. काले और 1 पीले से बुनें. 1 सलाई काले से पूरी उल्टी बुनें. अब 3 फं. मस्टर्ड से और 1 फं. काले से बुनते हुए पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई में काला फं. बिना बुने उतारें और मस्टर्ड फं. सी. बुनें. इससे स्टार जैसी डिज़ाइन बन जाएगी. अब 2-2 सलाई सभी रंगों से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. अब यही डिज़ाइन दोहराते हुए 14 इंच लंबा बुनें. मुड्ढे और गोल घटाएं. 6 इंच और बुनकर फं. बंद कर दें.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह ही बुनें. कंधे जोड़कर गले के फं. उठाएं. 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 40-40 फं. डालकर आगे-पीछे का भाग की तरह बॉर्डर व डिज़ाइन डालते हुए 15 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाती जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
पर्पल पैशन
सामग्रीः 150 ग्राम ग्रे रंग का ऊन, 50 ग्राम पर्पल ऊन, थोड़ा-सा लाल ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः ग्रे रंग से 100-100 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. अब पर्पल रंग से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. सीधी सलाई में दोनों किनारे से 1-1 फं. बढ़ाएं और बीच में 1 फं. सी. रखकर दोनों तरफ़ जोड़ा बुनें. इससे वी शेप आ जाएगा. 3 इंच पर्पल बुनने के बाद 1 उल्टी धारी बुनें. अगली सलाई 2 फं. ग्रे, 2 पर्पल बुनें. फिर से एक उल्टी धारी बुनें. अब पीले से बुनें. इसी तरह चित्रानुसार रंग बदलते हुए वी शेप की डिज़ाइन बनाते हुए 15-15 इंच का आगे-पीछे का भाग बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनें. 16 इंच लंबाई हो जाने पर सभी भाग एक साथ लेकर बुनें. इससे योक बन जाएगा. बचे हुए फं. से ग्रे रंग से 2 फं. सी. 2 उ. रिब बुनाई में गोल गला बुनें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
डॉ. गौरव यादव “आपने मुझे मिस किया?” पूर्वी ने मेरी तरफ़ देखकर पूछा.“नहीं, ऑफिस से…
बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट…
टीवी शो 'बालिका वधु' (Balika Vadhu) फेम एक्ट्रेस आसिया काजी (Aasiya Kazi) ने अपने प्यार…
बीते शनिवार को एनिमल फेम एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा कपूर…
टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में अपनी दमदार भूमिका के लिए दर्शकों के बीच मशहूर…
It’s that time of the year when you seek respite from the scorching heat and…