Others

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन- मिस ब्यूटीफुल (Exclusive bunai design- miss beautiful)

इनोसेंट लुक

सामग्रीः 250 ग्राम गहरे हरे रंग का ऊन, 250 ग्राम पीला ऊन, सलाइयां.

विधिः आगे का भागः 110 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. 10 फं. बढ़ा लें. पीले रंग के साथ ही हरा रंग लगाकर डिज़ाइन डालते हुए बुनें. अब हरे रंग से 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई करते हुए 8 सलाई बुनें. उल्टी सलाई हर बार पूरी उल्टी ही बुनें. अब चित्रानुसार हरे पर पीले से बेल की डिज़ाइन डालते हुए बुनें. इसी तरह डिज़ाइन डालते हुए 16 इंच लंबा बुनें. मुड्ढे घटाएं. 8 इंच और बुनने के बाद बचे हुए फं. को एक सलाई पर
उतार लें.

पीछे का भागः आगे के भाग की तरह ही बुनें.

आस्तीनः 56-56 फं. डालकर
आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 24 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाती जाएं.
आस्तीन व दोनों पल्लों को जोड़कर पीले रंग से गला बुनें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

 


सिंपल ब्यूटी

सामग्रीः 300 ग्राम बेबी पिंक रंग का ऊन, सलाइयां, रिबन.

विधिः 80-80 फं. डालकर 2 पट्टियां बुनें. 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. 1 सलाई सीधी व 1 उल्टी बुन लें. अब जाली की बुनाई डालें- 1 फं. सी. 1 जोड़ा, 1 सी., 1 जाली, 1 जोड़ा, 1 सी., 1 जोड़ा, 1 जाली- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. अगली सलाई में 1 जोड़ा, 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 जोड़ा बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. इसी तरह बुनते हुए 28-28 इंच की दो पट्टियां बुनें. फिर बॉर्डर बुनकर फं. बंद कर दें. दोनों पट्टियों का लगभग 9 इंच हिस्सा पीछे का सिल लें. नीचे बॉर्डर में रिबन डालें.

 

सिंगल कलर

सामग्रीः 400 ग्राम शेडेड ग्रे व ब्राउन रंग का ऊन, सलाइयां.

विधिः पीछे का भागः 110 फं. डालकर कंगूरा बनाएं- 1 जोड़ा सी., 4 उ., 1 जाली, 2 सी., 1 जाली, 4 उ., 1 जोड़ा, 4 उ. इस तरह बुनाई डालते हुए कंगूरा बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 6 बार जाली डालते हुए बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 15 इंच लंबा बुनें. मुड्ढे घटाएं. 8 इंच लंबा और बुनें.

आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 50-50 फं. डालकर पीछे के भाग की तरह कंगूरेवाला बॉर्डर बुनें. अब बुनाई डालें. 12 फं. का केबल 3-3 फं. घुमाकर डालें. 1 जाली बुनें, 9 फं. में 1-1 जोड़ा भी बनाते जाएं. मुड्ढे घटाएं. साथ ही दोनों भागों में वी आकार में गला घटाएं. कंधे जोड़ें. कंगूरेवाली पट्टी अलग से बुनकर आगे के भागों में बटनपट्टी की तरह टांकें.

आस्तीनः 46-46 फं. डालकर कंगूरेवाला बॉर्डर बुनें. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाती जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team
Tags: bunai design

Recent Posts

व्यंग्य- आप कुछ समझते क्यों नहीं? (Satire- Aap Kuch Samjhte Kyon Nahi?)

बॉस थक जाते हैं, कहते है, “यार ये कुछ समझाता क्यों नहीं."और मुझे लगता है,…

July 22, 2024

श्रावण मास पर विशेष: कहानी- हम में शक्ति हम में शिव… (Short Story- Hum Mein Shakti Hum Mein Shiv…)

तभी मां जो शिव की अनन्य भक्त थीं, बोलीं, ''बेटा! जहां ईश्वर हों, वहां आस्था…

July 22, 2024
© Merisaheli