इनोसेंट लुक
सामग्रीः 250 ग्राम गहरे हरे रंग का ऊन, 250 ग्राम पीला ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः 110 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. 10 फं. बढ़ा लें. पीले रंग के साथ ही हरा रंग लगाकर डिज़ाइन डालते हुए बुनें. अब हरे रंग से 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई करते हुए 8 सलाई बुनें. उल्टी सलाई हर बार पूरी उल्टी ही बुनें. अब चित्रानुसार हरे पर पीले से बेल की डिज़ाइन डालते हुए बुनें. इसी तरह डिज़ाइन डालते हुए 16 इंच लंबा बुनें. मुड्ढे घटाएं. 8 इंच और बुनने के बाद बचे हुए फं. को एक सलाई पर
उतार लें.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह ही बुनें.
आस्तीनः 56-56 फं. डालकर
आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 24 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाती जाएं.
आस्तीन व दोनों पल्लों को जोड़कर पीले रंग से गला बुनें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
सिंपल ब्यूटी
सामग्रीः 300 ग्राम बेबी पिंक रंग का ऊन, सलाइयां, रिबन.
विधिः 80-80 फं. डालकर 2 पट्टियां बुनें. 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. 1 सलाई सीधी व 1 उल्टी बुन लें. अब जाली की बुनाई डालें- 1 फं. सी. 1 जोड़ा, 1 सी., 1 जाली, 1 जोड़ा, 1 सी., 1 जोड़ा, 1 जाली- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. अगली सलाई में 1 जोड़ा, 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 जोड़ा बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. इसी तरह बुनते हुए 28-28 इंच की दो पट्टियां बुनें. फिर बॉर्डर बुनकर फं. बंद कर दें. दोनों पट्टियों का लगभग 9 इंच हिस्सा पीछे का सिल लें. नीचे बॉर्डर में रिबन डालें.
सिंगल कलर
सामग्रीः 400 ग्राम शेडेड ग्रे व ब्राउन रंग का ऊन, सलाइयां.
विधिः पीछे का भागः 110 फं. डालकर कंगूरा बनाएं- 1 जोड़ा सी., 4 उ., 1 जाली, 2 सी., 1 जाली, 4 उ., 1 जोड़ा, 4 उ. इस तरह बुनाई डालते हुए कंगूरा बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 6 बार जाली डालते हुए बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 15 इंच लंबा बुनें. मुड्ढे घटाएं. 8 इंच लंबा और बुनें.
आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 50-50 फं. डालकर पीछे के भाग की तरह कंगूरेवाला बॉर्डर बुनें. अब बुनाई डालें. 12 फं. का केबल 3-3 फं. घुमाकर डालें. 1 जाली बुनें, 9 फं. में 1-1 जोड़ा भी बनाते जाएं. मुड्ढे घटाएं. साथ ही दोनों भागों में वी आकार में गला घटाएं. कंधे जोड़ें. कंगूरेवाली पट्टी अलग से बुनकर आगे के भागों में बटनपट्टी की तरह टांकें.
आस्तीनः 46-46 फं. डालकर कंगूरेवाला बॉर्डर बुनें. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाती जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
बॉलीवूड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आणि बच्चन कुटुंबातील मतभेदाच्या बातम्या बऱ्याच दिवसांपासून मीडियाच्या चर्चेत आहेत. यासोबतच…
टीव्ही इंडस्ट्रीतील लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे वैयक्तिक आयुष्य फारसे चांगले नव्हते. श्वेताने दोनदा लग्न केले,…
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…