डायमंड डिज़ाइन
सामग्रीः 200 ग्राम पिंक रंग का ऊन, 50 ग्राम लाइट ब्राउन, 150 ग्राम क्रीम, 50 ग्राम काले रंग का ऊन, सलाइयां.
विधि: आगे का भाग: 90 फं. लाइट ब्राउन रंग से डालकर उल्टी सलाइयों का 4 इंच का बॉर्डर बुनें. क्रीम, पिंक, लाइट ब्राउन, काले रंग से चित्रानुसार बर्फी की डिज़ाइन डालते हुए सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. 19 इंच लंबाई हो जाने पर गोल गला घटाएं.
पीछे का भागः 90 फं. लाइट ब्राउन रंग से डालकर उल्टी सलाइयों का 4 इंच का बॉर्डर बुनें. अब क्रीम रंग से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए पूरी लंबाई होने तक बुनें.
कंधे जोड़कर गले के फं. उठाकर गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः पिंक रंग से 48-48 फं. डालकर साबुदाने की बुनाई में बॉर्डर बुनें. अब पिंक रंग से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में 16 इंच बुनें. अब लाइट ब्राउन, क्रीम और काले से 1-1 इंच की धारियां डालते हुए बुनें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
रेड अलर्ट
सामग्रीः 400 ग्राम लाल रंग का ऊन, क्रोशिया.
विधिः गले से क्रोशिया से चेन डालते हुए बुनें. 12-12 चेन बुनकर सादी स्टिच बुनें. 2 बार इसी तरह बुनें. 4 स्टिच बुनकर बीच में चेन बुनें, फिर 4 स्टिच बुनें. बीच की चेन में 8 बार स्टा. स्टिच बुनें. इसी तरह बढ़ाते हुए बुनते जाएं. 23 इंच लंबा बुनें. गले में क्रोशिया बुनकर डोरी डालें. नीचे किनारे पर 3 इंच लंबे फुंदनें लगाएं.
बेल वाला पुलोवर
सामग्रीः 400 ग्राम क्रीम रंग का ऊन, थोड़ा-थोड़ा मेहंदी और ग्रे रंग का ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः 100-100 फं. ग्रे ऊन से डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में 2 सलाई ग्रे से और 3 इंच क्रीम रंग से बुनें. अब क्रीम रंग से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करें. चित्रानुसार बेल डालें. फिर सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. 16 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. फिर से बेल की डिज़ाइन डालें. गोल गला घटाएं.
कंधे जोड़कर गले के फं. उठाकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में हाईनेक बुनेें. ग्रे से 2 सलाई बुनकर फं. बंद कर दें.
आस्तीनः ग्रे रंग से 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे की तरह बुनते हुए 22 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5 वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
बदलती लाइफस्टाइल, बदलते मौसम और हार्मोन्स में बदलाव के चलते अगर आपकी स्किन भी मुंहासे,…
अभिनेता भूषण प्रधानने नुकताच त्याचा ३८ वा वाढदिवस साजरा केला. यावेळी त्याची जवळची मैत्रिण अनुषा…
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham baba) के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) इन दिनों…
पुस्तकी ज्ञान घेऊन नोकरी करणे म्हणजेच करिअर असते. याला अपवाद ठरतोय सिडकोत राहणारा मेकॅनिकल इंजिनिअरचे…
ग्लैमर इंडस्ट्री के दिग्गज म्यूजिशियन एआर रहमान (AR Rahman) और उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira…
गोव्यातील ५५ व्या भारतीय आंतरराष्ट्रीय चित्रपट महोत्सवादरम्यान रणबीर कपूरने आलिया आणि राहा यांच्याशी संबंधित एक…